शिक्षाNCF 2023: बच्चों में अब मैथ्स का डर होगा...

NCF 2023: बच्चों में अब मैथ्स का डर होगा खत्म, कक्षा 1 से 12वीं तक इस तरह होगी पढ़ाई, तुरंत जानें

NCF 2023: क्या आपको भी मैथ्स से डर लगता है. अगर आपका जवाब हां में हैं तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. क्योंकि आज हम आपकी जिस चीज के बारे में बताने वाले हैं, उसे सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे.

-

होमशिक्षाNCF 2023: बच्चों में अब मैथ्स का डर होगा खत्म, कक्षा 1 से 12वीं तक इस तरह होगी पढ़ाई, तुरंत जानें

NCF 2023: बच्चों में अब मैथ्स का डर होगा खत्म, कक्षा 1 से 12वीं तक इस तरह होगी पढ़ाई, तुरंत जानें

Published Date :

Follow Us On :

NCF 2023: क्या आपको भी मैथ्स से डर लगता है. अगर आपका जवाब हां में हैं तो अब चिंता की कोई बात नहीं है. क्योंकि आज हम आपको जिस चीज के बारे में बताने वाले हैं, उसे सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे. जी हां! आपने बिलकुल सही सुना है. नेशनल करिकुल फ्रेमवर्क (NCF) 2023 के प्री-ड्राफ्ट में बच्चों के मन से मैथ्स का डर निकालने पर काफी ध्यान दिया गया है.

NCF 2023
NCF 2023

क्योंकि अधिकतर बच्चे मैथ्स में कमजोर होते हैं, जिस वजह से उन्हें फेल होने का डर सताते रहता है और वे वास्तव में फेल हो भी जाते हैं. जिसका समाधान निकलते हुए प्रस्तावित नए स्कूली सिस्टम के चारों चरणों में मैथ्स स्टेप वाइज स्टेप पढ़ाया जाएगा, जो बच्चों के मन से इसका डर आसानी से निकलने में सक्षम होगा.

नई शिक्षा प्रणाली के तहत मैथ्स को नंबर और ऑपरेशंस, ज्योमेट्री, अलजेब्रा, प्रोब्लिट्ज और स्टेटिस्टिक्स जैसी मौलिक अवधारणाओं के माध्यम से प्रैक्टिकल वे में पढ़ाया और समझाया जायेगा. इसका उद्देश्य पैटर्न खोजने, अनुमान लगाने, तार्किक तर्क, रचनात्मकता, समस्या-समाधान, और तार्किक संचार (मौखिक और लिखित दोनों) के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रदान करना है न कि एग्जाम के भय से रट्टू तोता बनना.

ये भी पढ़ें: Study Tips: इन आसान टिप्स को फॉलो कर आपका बच्चा भी बन सकता है टॉपर, जानें कैसे

इस तरह से होगी पढ़ाई (NCF 2023)

फाउंडेशनल स्टेज चरण में: मूलभूत संख्या ज्ञान जैसे भारतीय अंकों को समझना, जोड़ना और घटाना सिखाने पर फोकस रहेगा.
प्रीपरेट्री स्टेज में: गुणा, भाग, आकार और माप जैसे अंकों के बेसिक कॉन्सेप्ट पर फोकस करना.
मिडिल स्टेज में: फाउंडेशनल स्टेज में सिखाए गए कॉन्सेप्ट्स को व्यापक और अच्छे तरीके से समझाया जाएगा.
सेकेंडरी स्टेज में: लॉजिकल रीजनिंग के माध्यम से दावों और तर्कों को सही ठहराने की क्षमता विकसित करने पर फोकस करना.

एनसीएफ प्री ड्राफ्ट में कैसा होगा इंडियन स्कूलिंग सिस्टम?

  • फाउंडेशन स्टेज (नर्सरी से कक्षा 2): 3 से 8 साल के बच्चों के लिए है.
  • प्रिपरेट्री स्टेज (कक्षा 3 से 5वीं): इस स्टेज में ग्रेड 3,4 और 5 के बच्चे शामिल हैं.
  • मिडिल स्टेज (कक्षा 6वीं से 8वीं): तीन साल के लिए है और इसमें ग्रेड 6, 7 और 8 तक के स्टूडेंट शामिल हैं.
  • सेकेंडरी स्टेज (कक्षा 9वीं से 12वीं): यह स्टेज चार साल का है और इसमें ग्रेड 9, 10, 11 और 12 शामिल हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, NCF का मसौदा 6 अप्रैल, 2023 को शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है. जिसमें भाषा सीखने, कला सीखने, आदि पर काफी जोर दिया गया है.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you