टेकबच्चों के लिए घर लें जाएं Redmi का 50...

बच्चों के लिए घर लें जाएं Redmi का 50 इंच वाला Smart TV, कीमत कम और कमाल के फीचर्स से लैस

आप अपने घर में स्मार्ट टीवी लगवाने का प्लानिंग कर रहे हैं तो कम बजट में मार्केट में आई Redmi की नई स्मार्ट टीवी देख सकते हैं. कंपनी ने जुलाई में TV ए-सीरीज 2024

-

होमटेकबच्चों के लिए घर लें जाएं Redmi का 50 इंच वाला Smart TV, कीमत कम और कमाल के फीचर्स से लैस

बच्चों के लिए घर लें जाएं Redmi का 50 इंच वाला Smart TV, कीमत कम और कमाल के फीचर्स से लैस

Published Date :

Follow Us On :

आप अपने घर में स्मार्ट टीवी लगवाने का प्लानिंग कर रहे हैं तो कम बजट में मार्केट में आई Redmi की नई स्मार्ट टीवी देख सकते हैं. कंपनी ने जुलाई में TV ए-सीरीज 2024 टीवी मॉडल A 65, A43, A32 को मार्केट में लॉन्च करने के बाद अब TV A50 2024 को लॉन्च कर दिया है. इस टीवी को A50 2020 को रिफ्रेश के रूप में पेश किया है. इस टीवी को कंपनी ने 4K रेजोल्यूशन के साथ-साथ 50 इंच का डिस्प्ले भी दिया है. इसके अलावा टीवी एक सिल्क डिजाइन के साथ एक क्वाड कोर A35 प्रोसेसर से लैस है. तो चलिए इस टीवी की कीमत सहित इसके फीचर्स के बारे में और जानकारी जान लेते हैं.

रेडमी A50 2024 क्या है कीमत ?

कंपनी ने इस गैजेट्स को अभी केवल चीन में पेश किया है. जिसकी कीमत 1,349 CNY यानी 15,500 भारतीय रुपए है. फिलहाल अभी के समय में इस स्मार्ट टीवी को केवल चीन में ही खरीदा जा सकता है और कंपनी अभी इस टीवी मॉडल को आगे बढ़ाने को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है.

ये भी पढ़े : 6 हजार रूपए में मिल रहा 66 हजार का iphone, Amazon की इस डील का तुरंत उठाएं फायदा

रेडमी A50 2024 में क्या कुछ खास ?

कंपनी अपनी इस नई स्मार्ट टीवी को एक आकर्षक डिजाइन और 50 इंच के डिस्प्ले से तैयार किया है. जिसको 4K रेजोल्यूशन और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल के साथ बेजललेस और मेटल बिल्ड डिजाइन दिया है. वहीं बेहतरीन साउंड सिस्टम के लिए 10W के दो स्पीकर दिया है. इसके अलावा 1.5 जीबी रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है.

इस सॉफ्टवेयर से लैस है Redmi की ये नई टीवी

Redmi की नई A50 2024 स्मार्ट टीवी को कंपनी ने MUNI ऑपरेटिंग सिस्टम से जोड़ा है जिसकी मदद से अलग-अलग तरह के ऐप्स और और OTT जैसे प्लेटफार्म का की सुविधा आसानी से प्राप्त की जाती है. इसके अलावा इसको एक स्मार्ट असिस्टेंट Jio AI भी जोड़ा गया है, जिसकी मदद से यूजर्स को केवल आवाज को पूरे घर में डिवाइस कंट्रोल की अनुमति देता है. जबकि कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई (2.4 GHz) सपोर्ट एक इथरनेट पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक एंटीना पोर्ट, 2 एचडीएमआई पोर्ट और एक एवी पाट दिया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you