शिक्षाBank job tips: एचडीएफसी जैसे बड़े प्राइवेट बैंक में...

Bank job tips: एचडीएफसी जैसे बड़े प्राइवेट बैंक में करनी है जॉब, तो ऐसे करें आवेदन

-

होमशिक्षाBank job tips: एचडीएफसी जैसे बड़े प्राइवेट बैंक में करनी है जॉब, तो ऐसे करें आवेदन

Bank job tips: एचडीएफसी जैसे बड़े प्राइवेट बैंक में करनी है जॉब, तो ऐसे करें आवेदन

Published Date :

Follow Us On :

Bank job tips: प्राइवेट बैंक (private bank) में जॉब करना देश की युवाओं का एक सपना होता है. क्योंकि यहां मिलने वाली बहुत है, यह एक प्रकार का प्रोफेशनल प्राइवेट जॉब माना जाता है. जिसमें कर्मचारियों को तय समय सीमा होता है. आज के समय में देश का हर तीसरा युवा बैंक (Bank job) की तैयारी करता हुआ मिल जाएगा. सरकारी जॉब में महामारी को देखते हुए अब युवा प्राइवेट बैंक की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि, प्राइवेट बैंक में जॉब करना युवाओं के लिए एक अच्छा विकल्प भी है और उन्हें आसानी से नौकरी भी मिल जाती है.

Bank job

प्राइवेट बैंक (private bank) में नौकरी पाने के योग्यता

• किसी भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी पाने के लिए आप मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास आउट होने चाहिए.

• आप किसी सरकारी या लोअर क्लास के लिए अप्लाई करते हैं. तो आपको आपकी डिग्री इंटर या डिग्री किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से होनी चाहिए.

• अगर आप किसी प्राइवेट बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके न्यूनतम 50% अंक से ग्रेजुएशन पास आउट होना अनिवार्य है.

• प्राइवेट बैंक (private bank) में नौकरी के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तय की गई है.

यहां से करें अप्लाई

किसी भी प्राइवेट नौकरी के लिए आप उसे जब की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा दूसरा माध्यम naukri.com अप के माध्यम से कर सकते हैं. यहां हर तरह की प्राइवेट सेक्टर की नौकरियां अवेलेबल होती हैं.

प्राइवेट बैंक (private bank) कर्मचारी का वेतन

बहुत बैंकों (Bank) की सैलरी को लेकर लोग अलग-अलग तरह के कयास लगाए रहते हैं. लेकिन कर्मचारियों को उनके पोस्ट के मुताबिक सैलरी ऑफर की जाती हैं. सामान्य तौर पर एक बैंक मैनेजर की सैलरी 50,000 रुपए होती है और जैसे-जैसे इसका एक्सपीरियंस बढ़ता है, उसकी सैलरी भी बढ़ती रहती है. वहीं एक बैंक कलर की की बात की जाए तो 30,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए हर महीने वेतन दिया जाता है.

प्राइवेट बैंक में इन पदों पर मिलती है नौकरी

• Bank Manager

• Clerk

• Data Entery Operator

• Peon

• Security Guard

• Human Resource (HR)

• Assignment Manager

• Cashier

• Business Development manager

• Information Technology Officer

• Relationship Manager

• Security Manager

ये भी पढ़े: Property Right: क्या ससुर की संपति पर बहु का भी होता है हक,देखें क्या कहता नियम

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you