टेकWhatsapp पर एक क्लिक से आपका बैंक अकाउंट हो...

Whatsapp पर एक क्लिक से आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली,बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

आजकल तकरीबन हर हाथ स्मार्टफोन है. और उसमें व्हाट्सऐप भी इंतजाम है.लेकिन सोशल मीडिया का ये प्लेटफार्म जितना सुविधाजनक उतना ही खतरनाक.

-

होमटेकWhatsapp पर एक क्लिक से आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली,बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Whatsapp पर एक क्लिक से आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली,बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Published Date :

Follow Us On :

Whatsapp: आजकल तकरीबन हर हाथ में स्मार्टफोन है, और उसमें व्हाट्सऐप होना तो स्वाभाविक है.लेकिन सोशल मीडिया का ये प्लेटफॉर्म जितना सुविधाजनक है उतना ही खतरनाक है.एक पल की लापरवाही आपको आनलाइन ठगी का शिकार बना सकती है. सिर्फ एक गलत क्लिक से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. हो सकता है कि, अंजान नंबर से आया एक मैसेज, आपकी जमा पूंजी उड़ाने का प्लान हो.

पिछले कुछ महीनों से नौकरी का ऑफर देकर ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं, आए दिन कोई ना कोई इसका शिकार हो रहा है, इसलिए ये वक्त है कि व्हाट्सऐप के जरिये जॉब या किसी और बहाने से हो रही ठगी से अलर्ट होने का. मुमकिन है आपके पास भी ऐसे मैसेज आए होंगे, जिनमें घर बैठे नौकरी और 30 से 40 हजार रुपए कमाने का ऑफर हो, लेकिन सोचिए हो सकता है कि, नौकरी के नाम पर ये ऑनलाइन ठगी का जाल बिछाया गया हो.  

Whatsapp
Whatsapp

फ्रॉड के हैं नए नए पैतरे

ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोग आपसे लुभावने मैसेज भेजकर बेसिक डिटेल मांगते हैं. कई लोगों को इसके खतरे का अंदाजा नहीं होता, और यहीं वो मात खा जाते हैं. जब तक बात आपकी समझ में आती है, तब तक आपके खाते से पैसे ट्रांसफर हो चुके होते हैं. सिर्फ जॉब के नाम पर ऑनलाइन ठगी नहीं हो रही. बल्कि अगर आप नया घर तलाश रहे हैं तो आपके पास सस्ते घर का ऑफर भेजा जाएगा और एक लिंक क्लिक करने को कहा जाएगा, सावधान रहिए ये साइबर क्राइम की भाषा में फिशिंग है. व्हाट्सऐप के जरिये ठगी के नए तरीके सामने आ रहे हैं.किसी लिंक पर क्लिक करने के अलावा आपको मैसेज मिल सकता है. और उस नंबर पर आपके किसी करीबी की फोटो लगी हो सकती है, और अगर आपने ऐसे लोगों को ओटीपी भेजा तो आपके खाते से पूरे पैसे उड़ सकते हैं.

किन बातों का रखे ध्यान?

  • ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग महिलाओं और बुजुर्गों को ज्यादा टारगेट करते हैं. इसलिए घर की महिलाओं और बुजुर्गों को भी संभावित खतरे से सावधान करें.
  • मैसेज में कोई बहुत अच्छा ऑफर या सस्ती डील मिले तो सावधान हो जाइए.क्योंकि, लालच देकर ही लोगों को फंसाया जाता है.
  • कोई रिश्तेदार या दोस्त बनकर पैसे मांगने के लिए मैसेज करे तो पहले बात करके कन्फर्म करना जरूरी है.
  • किसी भी अंजान आदमी या बैंक से आए कॉल बताने वालों को भी कोई निजी जानकारी साझा ना करें.

ये भी पढ़ें:Elon Musk का नया फरमान,150 करोड़ ट्विटर अकाउंट होंगे बंद, कही आप तो नहीं हैं शामिल ? जानें

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you