टेकलैपटॉप चलाते वक्त इन एडवांस्ड Shortcut Keys का करें...

लैपटॉप चलाते वक्त इन एडवांस्ड Shortcut Keys का करें इस्तेमाल,जमकर होगी टाइम की बचत

-

होमटेकलैपटॉप चलाते वक्त इन एडवांस्ड Shortcut Keys का करें इस्तेमाल,जमकर होगी टाइम की बचत

लैपटॉप चलाते वक्त इन एडवांस्ड Shortcut Keys का करें इस्तेमाल,जमकर होगी टाइम की बचत

Published Date :

Follow Us On :

Shortcut Keys: आजकल हममें से हर कोई लैपटॉप का इस्तेमाल करता है. ऑफिस के काम से लेकर पढ़ाई तक में लैपटॉप जरूरी उपकरण हो गया है. ऐसा कोई दिन नहीं होता जब हम लैपटॉप नहीं चलाते हों. लेकिन क्या हमें कीबोर्ड के सारे शॉर्टकट्स पता हैं? हममें से अधिकांश लोग केवल बेसिक शॉर्टकट कीज के बारे में ही जानते हैं. लेकिन आज हम आपको शॉर्टकट की के बारे में बताएंगे, जिनसे आपका काम काफी आसान हो जाएगा.

Shortcut Keys
Shortcut Keys

Window + D का प्रयोग

विंडोज ओएस के साथ मिलने वाली यह शॉर्टकट की हमारे बहुत बहुत काम की है. इसका इस्तेमाल के हम लैपटॉप में रन के रहीं विंडोज को एक साथ मिनिमाइज कर सकते हैं. ऐसे में हमें होमपेज पर जाने के लिए प्रत्येक एप को मिनिमाइज करने की जरूरत नहीं है.

‘Window + .’ का प्रयोग

आजकल हममें से हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते वक्त इमोजी और सिंबल का खूब प्रयोग करते हैं. ऐसे में हम (Window + .) का प्रयोग कर इमोजी और सिंबल को पॉप-अप कर इसकी पूरी लिस्ट ओपन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :भारतीय बाजार में छाने के लिए तैयार OnePlus Pad Go,बड़ी बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ मचाएगा तहलका

Window + L का प्रयोग

सुरक्षा के नजरिये से यह शॉर्टकट की बहुत काम की चीज है. इसका इस्तेमाल कर हम सिस्टम को एक क्लिक में लॉक कर सकते हैं. भले ही सिस्टम कई सारे एप खुले हों. जब हम काम कर रहे होते हैं और अचानक से हमको कहीं जाना पड़ता है, तो हम इसका प्रयोग कर लैपटॉप को लॉक कर सकते हैं.

Window + alt + R का प्रयोग

आजकल हम फोन से स्क्रीन रिकॉर्डिंग खूब करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि Window+alt+R का इस्तेमाल कर हम विंडोज प्लेटफार्म पर चलने वाले लैपटॉप पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. स्क्रीन रिकॉर्डिंग को पॉप-अप विंडोज से बंद भी किया जा सकता है.

Shift + Ctrl + T का इस्तेमाल

जब हम वेब ब्राउजिंग कर रहे होते हैं, तो कई बार गलती से तब बंद हो जाता है. ऐसे Shift+ctrl+T का इस्तेमाल कर डिलीट किए गए टैब को वापस पा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you