टेकSony SRS-XV80: सोनी ने लॉन्च किए जबरदस्त ऑडियो क्वालिटी...

Sony SRS-XV80: सोनी ने लॉन्च किए जबरदस्त ऑडियो क्वालिटी वाले स्पीकर, किसी भी फंक्शन में उठा देंगे धूआं

-

होमटेकSony SRS-XV80: सोनी ने लॉन्च किए जबरदस्त ऑडियो क्वालिटी वाले स्पीकर, किसी भी फंक्शन में उठा देंगे धूआं

Sony SRS-XV80: सोनी ने लॉन्च किए जबरदस्त ऑडियो क्वालिटी वाले स्पीकर, किसी भी फंक्शन में उठा देंगे धूआं

Published Date :

Follow Us On :

अगर आप पार्टी स्पीकर की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, सोनी के द्वारा हाल ही में किफायती रेंज में आने वाला एक पार्टी स्पीकर मार्केट में पेश किया गया है. जिसका नाम Sony SRS-XV80 है. कंपनी इसको लेकर लेकर बढ़िया ऑडियो क्वालिटी और तेज आवाज का दावा करती है. साथ ही इसमें शक्तिशाली बास मिलने की भी बात कही गई है. इस लेख में हम कंपनी के इसी लेटेस्ट पोर्टेबल स्पीकर के बारे में विस्तार से जान रहे हैं.

Sony SRS-XV80 के फीचर्स

यह एक ओपनीडायरेक्शनल पार्टी स्पीकर है. जिसमें चार ट्वीटर्स लगाए गए हैं. जिनको लेकर कंपनी पंची बास और क्लियर ऑडियो का दावा करती है. इनमें फास्ट चार्जिंक को सुनिश्चित करने वाली बैटरी दी गई है. यह महज की 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में 3 घंटे का लंबा बैकअप देने में सक्षम है. इसको कुल बैटरी बैकअप क्षमता 25 घंटे की है. इसमें साउंड बूस्टर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जो कंटेट के हिसाब से ऑडियो को एडजस्ट कर लेता है. इस स्पीकर को आप स्मार्ट टीवी, मोबाइल, टैबलेट के साथ आसानी से कनेक्ट करके म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं.

मिली है वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग

Sony SRS-XV80 पानी से सुरक्षित रखने के लिए फ्लैश IPX4 की रेटिंग मानक रेटिंग प्रमाणित की गई है. इस स्पीकर को कंपनी के ही Fiestable एप से किया जा सकता है. इसमें डीजे इफेक्ट्स, कैरोअके की सुविधा भी देखने को मिल जाती है. इसमें रात में हल्की फुल्की कई कलर एलईडी लाइट्स भी दी गई है. कहा जा सकता है ये स्पीकर घर होने वाले किसी भी फंक्शन में धूआं उठा देगा. आपको गाने सुनने के लिए कोई अलग से इंतजाम नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : Amazon dilevery scam: अमेजन से महिला ने ऑर्डर की 50 हजार की स्मार्टवॉच, बॉक्स खोलते ही खिसक गई पैरों तले जमीन

कीमत

इसकी कीमत की बात करें तो इसे सोनी ने 49,990 रुपये की कीमत पर मार्केट में उतारा है लेकिन ऑफर्स वगैरह लगाकर इसकी कीमत कम पड़ जाती है. इसे आप कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. यह रिसाइकल प्लास्टिक से तैयार किया गया है. जिसके कारण इसकी बिल्ड क्वालिटी भी मजबूत लगती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you