टेकअब भारी बारिश में भी बात करें घंटों-घंटों, आ...

अब भारी बारिश में भी बात करें घंटों-घंटों, आ गया सबसे सस्ता Smartwatch, जानें कीमत

-

होमटेकअब भारी बारिश में भी बात करें घंटों-घंटों, आ गया सबसे सस्ता Smartwatch, जानें कीमत

अब भारी बारिश में भी बात करें घंटों-घंटों, आ गया सबसे सस्ता Smartwatch, जानें कीमत

Published Date :

Follow Us On :

Fire Boltt कंपनी लगातार हर महीने अपनी स्मार्टवॉच की नई रेंज को मार्केट में उतारा रहा है. वहीं पिछले महीने कंपनी ने स्टार लाइन स्मार्टवॉच (Smartwatch) को मार्केट में लॉन्च किया था. लेकिन अब एक बार फिर से टेंपरेचर सेंसर वाली Vogue वॉच को लॉन्च किया है. जिसका नाम fire Boltt Asteroid है. जिसे कंपनी ने स्टाइलिश डिजाइन में तैयार किया है, इस वॉच में एमोलेड डिस्प्ले और टिकाऊ मेटल बॉडी भी दिया गया है.तो लिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.

fire Boltt Asteroid

fire Boltt Asteroid के स्पेसिफिकेसन

कंपनी के इस नए fire Boltt Asteroid वॉच को रगड़ कहा जा रहा है. जिस कंपनी ने मेटल बॉडी और आईपी 67 रेटिंग के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. अच्छी बात यह है कि इस स्मार्ट वॉच में काफी कम बेल्स और सर्कुलर डायल हैं. इसमें एप्पल वॉच अल्ट्रा जैसे स्ट्रैप भी दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें वर्किंग क्राउन और एक किक एक्सेस बटन भी दिया गया है.

ये भी पढ़े : अब सिर्फ धुन गुनगुनाने पर YouTube चला देगा आपकी फरमाइश का गाना,आने वाला है ये नया फीचर

fire Boltt Asteroid के फीचर्स

फीचर्स के मामले में कंपनी ने fire Boltt Asteroid को AMOLED स्क्रीन के साथ-साथ एक स्क्वायर डायल भी जोड़ा है. जिसका रेजोल्यूशन 466×466 पिक्सेल है. यह एक फेस लॉक स्मार्टफोन है जिसे फायर बोल्ड हेल्थ सूट के अंदर वैलनेस सुविधा भी दी गई है. इसके अलावा इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीपिंग के साथ-साथ स्टेट मॉनिटरिंग और महिलाओं के स्वास्थ्य की ट्रैकिंग की भी सुविधा दी गई है. कमल की बात यह है कि इसमें 123 भारत मोड और स्मार्ट नोटिफिकेशन सपोर्ट भी दिया गया है.

हालांकि फायर बोल्ट की अधिकारी वेबसाइट पर इस घड़ी के बारे में और इसके चार्जिंग के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन हां इस बात की जानकारी जरूर साझा की गई है कि, यह स्मार्ट वॉच कम बिजली खपत करेगा. जिसमें एक योग्य इन बिल्ड माइक्रोफोन और स्पीकर की सुविधा दी गई है. जिसकी मदद से ब्लूटूथ कॉलिंग वायरस असिस्टेंट जैसी तमाम सुविधाएं यूजर्स को मिलने वाली है.

fire Boltt Asteroid Price

कंपनी की ये fire Boltt Asteroid स्मार्टवॉच कुल चार कलर ऑप्शन ( सिल्वर, काले, यलो और ऑरेंज) में पेश है. जिसे आप 28 अगस्त से दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजॉन से खरीद सकते हैं. जिसकी कीमत 2,999 रुपए होने वाली है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you