टेकबिजली से आ गए हैं तंग, तो आज ही...

बिजली से आ गए हैं तंग, तो आज ही खरीदें ये छोटा सा डिवाइस, फर्राटेदार चलेगा पंखा और TV

-

होमटेकबिजली से आ गए हैं तंग, तो आज ही खरीदें ये छोटा सा डिवाइस, फर्राटेदार चलेगा पंखा और TV

बिजली से आ गए हैं तंग, तो आज ही खरीदें ये छोटा सा डिवाइस, फर्राटेदार चलेगा पंखा और TV

Published Date :

Follow Us On :

बारिश और गर्मी के मौसम में लोगों को अक्सर बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ता है. खासकर बारिश के मौसम में इलेक्ट्रिक तार खराब होने से TV, पंखा, कुलर, चलने में काफी समस्या होती है, जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह बिजली की सही सप्लाई न हो पाना होता है. यही वजह होता है कि लोगों के घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चलने बंद हो जाते हैं. ना तो लोग टीवी और ना फ्रिज के अलावा ना तो वाशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रिक गैजेट्स का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. अगर आपको भी इसी तरह की समस्या से जूझना पड़ रहा है या पड़ता है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा इलेक्ट्रिक उपकरण लेकर आए हैं. जिससे आप बिना बिजली के आसानी से घंटो घंटो तक अपना इलेक्ट्रिक गैजेट्स चला सकते हैं. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.

दरअसल, हम जिस जनरेटर के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम Portable Solar Powar Generator है. इस जनरेटर को लगाने के लिए आपको किसी बड़े खाली स्थान की जरूरत नहीं होती है क्योंकि यह एक छोटा बैटरी यानी मिड साइज का होता है. जिसे आप अपने घर के किसी कोने में आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं. इसके उपयोग से आप अपने घर में मौजूद टीवी, पंखा, लैपटॉप जैसे छोटे उपकरण को आसानी से चला सकते हैं. इस डिवाइस को लोग इसलिए पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह बेहद हल्का और शक्तिशाली है.

ये भी पढ़े : अब भारी बारिश में भी बात करें घंटों-घंटों, आ गया सबसे सस्ता Smartwatch, जानें कीमत

क्या है खास इस छोटी सी डिवाइस में?

यह मिड साइड जनरेटर एक शक्तिशाली उपकरण है जिसमें 42000mAH और 155wh की बैटरी पैक जोड़ा गया है. जिसकी मदद से आप एक बार में लगभग 8 से 10 आईफोन चार्ज कर सकते हैं और 25 घंटे के करीबन एलईडी बल्ब आसानी से जला सकते हैं. जबकि 2 घंटे से भी अधिक टेबल चला सकते हैं जिसका वजन 1.89 किलोग्राम का है. अच्छी बात यह है कि सोलर पैनल को चार्ज करने के लिए किसी इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत नहीं है बल्कि यह सूरज की किरणों से चार्ज होता है.

कितनी है इसकी कीमत ?

इस शक्तिशाली और बेहद छोटा सोलर पावर जनरेटर की कीमत केवल 19,000 रुपए है. जो आम लोगों के बजट के मुताबिक है और उनके लिए एक के फायदे का भी औजार है. इसका साइज भी है छोटा है लोग अपने घरों के कोने में कहीं भी इसे आराम से फिट कर सकते हैं चाहे तो बाग में भी आसानी से इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकते हैं. इसके वजन कांड राजा आप ऐसे भी लगा सकते हैं कि इसे एक छोटा बच्चा आसानी से उठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you