टेकSmartphones under 40k: DSLR को फेल कर देगा इन...

Smartphones under 40k: DSLR को फेल कर देगा इन स्मार्टफोन्स का कैमरा, बैटरी का भी नहीं है कोई मुकाबला

-

होमटेकSmartphones under 40k: DSLR को फेल कर देगा इन स्मार्टफोन्स का कैमरा, बैटरी का भी नहीं है कोई मुकाबला

Smartphones under 40k: DSLR को फेल कर देगा इन स्मार्टफोन्स का कैमरा, बैटरी का भी नहीं है कोई मुकाबला

Published Date :

Follow Us On :

Smartphones under 40k: अगर आप कोई नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके सामने मार्केट में ढरों विकल्प हैं लेकिन सभी की अपनी अलग-अलग खासियतें हैं जिनकी वजह से हम कन्फ्यूजन में आ जाते हैं तो हम आपकी इस कन्फ्यूजन को खत्म करने के लिए ये लेख लिख रहे हैं.जिसमें जानेंगे कि 40 हजार के नीचे आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन कौन से हैं. जो बढ़िया कैमरा और प्रोसेसर के समायोजन के साथ पेश किए जाते हों तो चलिये फिर जान लेते हैं.

Motorola edge30 fusion

लिस्ट में पहले नंबर पर मोटोरोला की तरफ से ऑफर किये जाने वाला स्मार्टफोन Motorola edge30 fusion का नाम है. इस फोन 4,400 MAh की बैटरी पावर के लिए दी जाती है. 68 वॉट की टर्बो चार्जिंग के साथ आती है. कंपनी दावा करती है फोन सिर्फ 10 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाता है. इसमें परफॉर्मेंस के लिए कंपनी Snapdragon® 888+ 5G प्रोसेसर देती है. इसमें 6.55 इंच का पोलेड पैनल के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाता है. कैमरे की बात करें तो इसमें रियर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया जाता है. जिसमें 50-मेगापिक्सल+13-मेगापिक्सल+डेप्थ सेंसल दिया गया है. सेल्फी की चाहत रखने वालों के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है. कीमत की बात करें तो इसे 39,999 रुपये की कीमत पर पेश गया थी. फिलहाल इसकी कीमत 37,999 रुपये है. दो कि रिलायंस डिजिटल पर है. यहां ग्राहकों को छूट दी जा रही है.

Oppo Reno 7 Pro 5G

यह फोन 6.55 इंच की AMOLED पैनल वाली डिस्प्ले के साथ आता है. जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज का है तो रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल का मिल जाता है. फोन 4,500 MAh की बैटरी जो कि 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप 50MP+8MP+2MP मिलता है. जबकि सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसल मिल जाता है. फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 1200 Max प्रोसेसर है जो कि 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. फोन को आप कंपनी की साइट से 39,999 रुपये की कीमत पर ले सकते हैं.

Vivo V23 Pro 5G

विवो की ओर से ऑफर किए जाने वाले इस फोन को 38,990 रुपये में लिया जा सकता है. इसमें आपको MediaTek MT 6893 Dimensity 1200 5G (6 nm) प्रोसेसर मिलता है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ में मिलता है. फोन में पावर सपोर्ट 4,300 MAh की बैटरी का जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें भी ट्रिपल कैमरा दिया जाता है. जो कि 108MP+8MP+2MP है. सेल्फी के लिए इसमें 50MP का सेंसर दिया गया है. इसकी कीमत कंपनी की साइट पर 38,990 रुपये हैं.

ये भी पढ़ें- Philips T Beamer: बिजली जाने पर भी नहीं होगी रोशनी की दिक्कत, एक बार की चार्जिंग में घंटों होगा चकाचक उजाला

Realme GT Neo 3

लिस्ट में जगह बनाने में रियलमी की ओर से आने वाला ये फोन भी कामयाब हो गया है. फोन में 5,000 mAH की बैटरी दी जाती है जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सिर्फ 32 मिनट में ही ये जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने की क्षमता रखता है. इसमें 8GBRAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 36,999 रुपये में अपना बना सकते हैं. इसके स्पेक्स की बात करें तो ये फोन प्राइमरी कैमरा 50MP, सेकेंडरी कैमरा 8MP और तीसरा कैमरा 2MP के सेंसर से सजा हुआ है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

OnePlus 10R

ये फोन भी कई कमाल के फीचर्स और स्पेक्स की टोकरी लेकर आता है. इसमें Dimensity 8100-MAX प्रोसेसर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 150 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 MAh की बैटरी दी गई है. फोन महज 17 मिनट में ही फुल चार्ज होने में सक्षम है. इसको आप 38,999 रुपये में ले सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you