टेकGoogle Street View से शहर में बैठकर देखिये अपने...

Google Street View से शहर में बैठकर देखिये अपने गांव का माहौल, ताजा होंगी बचपन की यादें, कमाल का है ये फीचर

-

होमटेकGoogle Street View से शहर में बैठकर देखिये अपने गांव का माहौल, ताजा होंगी बचपन की यादें, कमाल का है ये फीचर

Google Street View से शहर में बैठकर देखिये अपने गांव का माहौल, ताजा होंगी बचपन की यादें, कमाल का है ये फीचर

Published Date :

Follow Us On :

Google Street View:  जब कमाने के लिए गांव को हाल पर छोड़कर शहर चले आते हैं तो कब गांव सिर्फ यादों में रह जाता है. पता भी नहीं चलता. आज कल की इस भागदौड़ भरी जिदंगी में व्यस्तता इतनी हो गई है कि गांव जाने का वक्त भी नहीं मिल पाता है लेकिन गूगल का एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप शहर में बैठकर ही पूरे गांव का माहौल पता कर सकते हैं. घर बैठे ही आपको गांव को वो स्कूल दिख जाएगा. जहां आप बचपन पढ़ा करते हैं या वह सड़क दिख जाएगी जिस पर आप कभी साइकिल से घूमा करते थे तो चलिए फिर जान लेते हैं गूगल के इस कमाल के फीचर के बारे में जिसका नाम है Google Street View.

घर बैठे देख सकते हैं गांव का नजारा

#image_title

Google Street View फीचर के जरिए आप शहर में बैठकर ही पूरे गांव का नजारा देख सकते हैं वह 360 डिग्री व्यू में. इसमें आपको गांव की वह सारी चीजें दिख जाएंगी जिन्हें आप शहर आकर मिस कर रहे हैं. गूगल के स्ट्रीट व्यू फीचर में भारत के सभी हिस्सों को लोकेशन के हिसाब से बखूबी दिखाया जाता है.

ऐसे शुरू करें Google Street View फीचर

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में गूगल मैप को ओपन कर लेना है. एंड्रॉइड और आईओस दोनों के लिए यही तरीका होने वाला है.
  • लोकेशन वाले सेक्शन में जगह का नाम डालकर सर्च करें.
  • सर्च बार के नीचे दिख रहे लेयर बॉक्स पर क्लिक कर दें.
  • इस स्टेप में Street View वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद मैप पर नीली लाइन दिखने लग जाएगी.
  • इस लाइन का मतबल है जिन जगहों पर ये लाइन है उन्हें ही स्ट्रीट व्यू में देखा जा सकता है.
  • इस स्टेप में अपनी चहेती जगह को स्ट्रीट व्यू में देख सकते हैं.
  • आगे पीछे करने के लिए एरो के निशान का यूज किया जा सकता है.
  • इस पर जूम करने का विकल्प भी यूजर्स को देखने मिल जाएगा.

वेबसाइट पर भी दी गई है सुविधा

  • डेस्कटॉप व लैपटॉप में ब्राउजर ओपन करें.
  • गूगल मैप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • लोकेशन सर्च करने के बाद लेयर पर क्लिक कर दें.
  • सिलेक्टेड लोकेशन को चुन लें.
  • इस स्टेप में आपको जगह का स्ट्रीट व्यू दिख जाएगा

ये भी पढ़ें- बढ़िया फोटोग्राफी के लिए ज्यादा Megapixel नहीं, बल्कि यहां छिपा है असली खेल, समझें

जानकारी के बताते हैं चलें साल 2016 में इस फीचर पर बैन लगा दिया गया था इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया था. हालांकि ये फिर से एक्टिव कर दिया गया लेकिन अब तस्वीरें धुंधली दिखाई जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Maruti Brezza की हो गई खटिया खड़ी, जब सड़कों पर दौड़ती देखी Tata की यह नई कार

Tata Punch EV: टाटा मोटर्स अगले कुछ सालों में...

Weather Update: मानसून ने दी जोरदार दस्तक,जानें देश में कहां बारिश बरपाएगी कहर

Weather Update: दिल्ली और मुंबई में मानसून के एकसाथ...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you