टेकLock & Hide WhatsApp Chats: व्हाट्सऐप चैट को छिपाने...

Lock & Hide WhatsApp Chats: व्हाट्सऐप चैट को छिपाने के लिए इससे बढ़िया नहीं है कोई जुगाड़, देखें डिटेल

-

होमटेकLock & Hide WhatsApp Chats: व्हाट्सऐप चैट को छिपाने के लिए इससे बढ़िया नहीं है कोई जुगाड़, देखें डिटेल

Lock & Hide WhatsApp Chats: व्हाट्सऐप चैट को छिपाने के लिए इससे बढ़िया नहीं है कोई जुगाड़, देखें डिटेल

Published Date :

Follow Us On :

Lock & Hide WhatsApp Chats: आज के समय में अधिकतर लोग व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार उनकी चैट्स बिना परमिशन के पढ़ लेता है तो काफी दिक्क्त आती है. ऐसे में हमें किसी ऐसे कारगर तरीके की तलाश होती है. जो हमारी पर्सनल चैट्स को हाइड कर सके. तो इसके लिए हम आपको व्हाट्सऐप के एक कमाल फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं. जिसके जरिए आप अपनी चैट को सिक्योर कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको कुछ सेटिंग को अपने व्हाट्सऐप में ऑन करना होगा. कैसा करना है वो हम नीचे स्टेप बाई स्टेप आपको बता रहे हैं.

ऐसे करें चैट लॉक

स्टेप- 1– प्ले स्टोर से जीबी व्हाट्सऐप वर्जन इन्स्टॉल करना है.

स्टेप- 2- फोन नंबर के जरिए व्हाट्सऐप ऑन कर लें

Lock & Hide WhatsApp Chats
image-google

स्टेप-3– किसी भी चैट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने चैट हाइड करने का ऑप्शन आ जाएगा.

स्टेप-4- हाइड वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पैटर्न व फिंगरप्रिंट से चैट करने का ऑप्शन आ जाएगा.

स्टेप-5– जो भी करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके नेक्स्ट स्टेप चले जाना है.

स्टेप-6– अगले स्टेप में आप देखेंगे आपकी चैट छिप चुकी हैं. जो पहले होम पेज पर दिख रही थीं. वह अब यहां से गायब हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें : कम दाम में बेहतरीन फीचर्स से लैस Peeble Bold Pro Smartwatch हुई लॉन्च,मदर्स डे पर मां देखकर हो जाएंगी खुश

Lock & Hide WhatsApp Chats
image-google

इन सीक्रेट चैट्स का रिप्लाई करने के लिए आपको यही प्रोसेस करना है और रिप्लाई दे देना है. वहीं अगर आप इस सेटिंग को बदलना चाहते हैं तो आपको फिर थ्री डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग चेंज कर देनी है. सेटिंग के बाद आपके व्हाट्सऐप चैट से लॉक का फीचर हट जाएगा. इसके अलावा आप आम व्हाट्सऐप चैट सीक्रेट करने के लिए आर्काइव का सहारा ले सकते हैं. जो लोग दूसरी ऐप नहीं इन्स्टॉल करना चाहते हैं उनके लिए एकदम बढिया विकल्प साबित हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you