टेकBlue Rays Filter Glasses:दिन भर फोन-लैपटॉप चलाने का है...

Blue Rays Filter Glasses:दिन भर फोन-लैपटॉप चलाने का है कीड़ा, तो आज ही खरीद लें ये फिल्टर ग्लास, नहीं तो जवानी में हो जायेंगे अंधे

-

होमटेकBlue Rays Filter Glasses:दिन भर फोन-लैपटॉप चलाने का है कीड़ा, तो आज ही खरीद लें ये फिल्टर ग्लास, नहीं तो जवानी में हो जायेंगे अंधे

Blue Rays Filter Glasses:दिन भर फोन-लैपटॉप चलाने का है कीड़ा, तो आज ही खरीद लें ये फिल्टर ग्लास, नहीं तो जवानी में हो जायेंगे अंधे

Published Date :

Follow Us On :

Blue Rays Filter Glasses: आज के समय में बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ लोग भी अपने काम करने के तरीके में बदलाव कर दिए हैं. जहां पहले के समय में लोग काम करने के लिए पेन और कॉपी का इस्तेमाल करते थे. वहीं आज के समय में कंप्यूटर और लैपटॉप के बिना कोई काम ही नहीं होता है. यही वजह है कि लंबे समय तक लैपटॉप और कंप्यूटर के सामने बैठने के बाद आंखों में जलन होने लगता है. लेकिन अगर आप इस जलन को नजर अंदाज कर देते हैं तो आपको आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है. आईए जानते हैं कि कंप्यूटर और लैपटॉप चलाते समय आपको क्यों फिल्टर ग्लास को लगाने की जरूरत है ताकि आपकी आंख सुरक्षित बची रहे ?

फिल्टर ग्लास लगाने की क्यों जरूरत ?

कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय आप ब्लू रे फिल्टर ग्लास को इस्तेमाल में लें सकते हैं. जो आपके स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू रेंज को अंकों तक पहुंचने में रोकना का काम करता है. हम सभी इस बात से अवगत हैं कि, Blue Rays आंखो के लिए कितना खतरनाक होता है. इसीलिए डॉक्टर भी सलाह देते हैं कि कंप्यूटर और लैपटॉप चलाते समय आप फिल्टर क्लास का उपयोग कर सकते हैं. वैसे भी आज के समय में लोग गेम खेलने के लिए और तो और ऑफिस का काम करने के लिए दिन भर लैपटॉप के सामने बैठे रहते हैं. ऐसे में इस फिल्टर क्लास की जरूरत पड़ती है और इसे आप आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत मात्र 499 है.

ये भी पढ़े: Whatsapp करने जा रहा है अपने इस फीचर में बड़ा बदलाव,सेटिंग जाकर ऐसे करें तुरंत इस्तेमाल

500 रुपए से भी कम में देखें ये फिल्टर ग्लास

• Rynochi Unisex Blue light filter glasses

• Jubleelens Premium Pro glasses

• Glebix Eye Protection glasses

सनस्क्रीन के तौर पर भी करें इस्तेमाल

यह फिल्टर ग्लास जीरो पावर लेंस और ब्लैक कलर ग्लास की वजह से काफी स्टाइलिश लगते हैं जिसे आप सनस्क्रीन के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि यह महंगी भी नहीं होते हैं आप इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर आसानी से 499 में खरीद सकते हैं. ऊपर बताएं गए सभी ग्लास की कीमत एक जैसी ही है.

1000 रुपए वाले भी बेस्ट ऑप्शन

हालांकि अगर आप ₹1000 की कीमत में कोई ब्लू रेट फिल्टर ग्लास खरीदना चाहते हैं, तो मार्केट में यह आसानी से उपलब्ध है और कई ऑप्शन में मिल जाते हैं.

• Lenskart Blu
• Intellilens Navigator Blue

ये दोनों जीरो पावर कंप्यूटर क्लास है जो आंखों के लिए काफी सुरक्षित माने जाते हैं. वैसे तो इनकी कीमत भी काफी कम है जिसमें से Intellilens Navigator Blue को आप 524 रुपए में तो वहीं Lenskart Blu को 899 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you