टेककूलिंग में बड़े कूलर को पछाड़ रहे हैं ये...

कूलिंग में बड़े कूलर को पछाड़ रहे हैं ये 3 in 1 mini cooler, कम कीमत में तुरंत ले आइए घर, जानें डिटेल

-

होमटेककूलिंग में बड़े कूलर को पछाड़ रहे हैं ये 3 in 1 mini cooler, कम कीमत में तुरंत ले आइए घर, जानें डिटेल

कूलिंग में बड़े कूलर को पछाड़ रहे हैं ये 3 in 1 mini cooler, कम कीमत में तुरंत ले आइए घर, जानें डिटेल

Published Date :

Follow Us On :

3 in 1 mini cooler: चुभती गर्मी और जलजलाती धूप ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है. ऐसे में लोग गर्मी से निजाद पाने के लिए विकल्प तलाश रहे हैं. हम आपको इस लेख में कुछ मिनी पोर्टेबल कूलर के बारे में बताने वाले हैं जो किफायती रेंज में तो आते ही हैं साथ में इनमें कमाल की कूलिंग सुविधा मिल जाती है तो चलिए जान लेते हैं इनकी डिटेल में जानकारी.

Haven Good Mini Portable Air Cooler

3 in 1 mini cooler
Image-Google

ये लाइटवेट के साथ में आने वाला पोर्टेबल कूलर है. जो 3 in 1 mini cooler के तौर पर भी देखा जा सकता है. इसे कम वजन का होने के कारण कहीं भी शिफ्ट करना बहुत आसान है. कूलिंग के मामले में देखें तो यह मिनटों में रूम को चील्ड कर देता है. इसकी कीमत 1,999 रुपये है इसे आप ऐमेजॉन से खरीद सकेंगे.

Ubersweet Imported Mini Air Conditioner

3 in 1 mini cooler
Image-Google

इस कूलर का आकार बहुत छोटा है. जिसके कारण बैग में इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है. ट्रैवल करते वक्त ये बेहद कारगर साबित होता है. इसको लेने के लिए आपको 1,949 रुपये खर्च करने होंगे ये ई-कॉमर्स साइट ऐमेज़ॉन पर उपलब्ध है.

Woomzy air Go Arctic Air Portable 3 In 1 Mini Cooler

3 in 1 mini cooler
Image-Google

ये दिखने में काफी खूबसूरत डिजाइन के साथ आता है. कूलिंग के मामले में भी ये बढ़िया काम कर देता है. इसमें प्यूरिफायर और ह्यूमीडिफायर की सुविधा मिल जाती है. इसे आप ऐमेजॉन से 2,000 रुपये के नीचे खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें Google pixel 7a VS Oneplus 11R में से किसे खरीदना आपके लिए होगा बेस्ट,जानें पूरा अंतर

GlobalNiche Portable Usb Mini Air Conditioner Cooler

ये इन बिल्ट बैटरी के साथ पेश किया जाता है. इसमें ऑन- ऑफ बटन दिया गया है. इसको सिंगल चार्जिंग में कुछ घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी कीमत 1,935 रुपये है. इसको आप कैरी बैग में रखकर कहीं भी ट्रैवल कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you