लाइफस्टाइलSprouts Dhokla Recipe : सिंपल खाना खाकर हो गए...

Sprouts Dhokla Recipe : सिंपल खाना खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें ये टेस्टी स्प्राउट्स ढोकला, मन हो जायेगा प्रसन्न

-

होमलाइफस्टाइलSprouts Dhokla Recipe : सिंपल खाना खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें ये टेस्टी स्प्राउट्स ढोकला, मन हो जायेगा प्रसन्न

Sprouts Dhokla Recipe : सिंपल खाना खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें ये टेस्टी स्प्राउट्स ढोकला, मन हो जायेगा प्रसन्न

Published Date :

Follow Us On :

Sprouts Dhokla Recipe : क्या आपने कभी स्प्राउट्स ढोकला तैयार किया है? अगर नहीं तो आपको निश्चित रूप से गुजरात की फेमस फू़ड डिश स्प्राउट्स ढोकला को टेस्ट करना चाहिए. हम सभी जानते हैं कि स्प्राउट्स पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. डॉक्टर भी इसे अपनी डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं. स्प्राउट्स ढोकला कई बीमारियों से निजात दिलाने का काम करता है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Sprouts Dhokla Recipe
Sprouts Dhokla Recipe

Sprouts Dhokla Recipe: आवश्यक सामग्री

मूंग स्प्राउट्स – 1 कप
पालक – ½ कप
गाजर कद्दूकस – ¼ कप
बेसन – 1 टेबल स्पून
अदरक-हरी मिर्च पेस्ट – 1 टी स्पूनहल्दी – ¼ टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
बेकिंग सोड़ा – 1 चुटकी
राई – 1 टी स्पून
जीरा – ½ टी स्पूनसफेद तिल
कड़ी पत्ते – 7-8तेल

ये भी पढ़ें : Rice Cake Recipe : घर पर बनाएं टेस्टी वेजिटेबल राईस केक, बच्चे और फैमिली वाले खाकर हो जायेंगे खुश

बनाने की विधि

  • स्प्राउट्स ढोकला बनाने के लिए सबसे पहले मूंग स्प्राउट्स लें और उन्हें मिक्सर की मदद से दरदरा पीस लें.
  • अब इसमें कसी हुई गाजर, अदरक और मिर्च का पेस्ट सहित अन्य सामग्री मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें.
  • अब इस घोल में बेकिंग सोड़ा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें.
  • एक थाली या ट्रे लें और उसके तले को तेल लगाकर चिकना कर दें.
  • इसमें तैयार किया गया मिश्रण चारों समान रुप से फैला दें.
  • अब इस मिश्रण को स्टीमर में लगभग 15 मिनट तक स्टीम करने के लिए रख दें.
  • जब ढोकला स्टीम हो जाए तो उसे बाहर निकाल लें और थोड़ा ठंडा होने के लिए रख दें.
  • इसके बाद चाकू की सहायता से ढोकले को मनचाहे आकार में काट लें.
  • अब ढोकले में तड़का लगाने के लिए एक कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें जीरा, कड़ी पत्ता और तिल डाल दें. जब जीरा और तिल तड़कने लगे तो उसमें थोड़ा सा पानी डाल दें.
  • आपका टेस्टी ढोकला बनाकर तैयार है. अब आप इसे सर्व कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Yamaha की इस बाइक में 145 kmph की टॉप स्पीड, जानें शानदार फीचर्स

Yamaha R15 V4:  यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक्स का काफी...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you