Site icon Bloggistan

Sprouts Dhokla Recipe : सिंपल खाना खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें ये टेस्टी स्प्राउट्स ढोकला, मन हो जायेगा प्रसन्न

Sprouts Dhokla Recipe

Sprouts Dhokla Recipe

Sprouts Dhokla Recipe : क्या आपने कभी स्प्राउट्स ढोकला तैयार किया है? अगर नहीं तो आपको निश्चित रूप से गुजरात की फेमस फू़ड डिश स्प्राउट्स ढोकला को टेस्ट करना चाहिए. हम सभी जानते हैं कि स्प्राउट्स पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. डॉक्टर भी इसे अपनी डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं. स्प्राउट्स ढोकला कई बीमारियों से निजात दिलाने का काम करता है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Sprouts Dhokla Recipe

Sprouts Dhokla Recipe: आवश्यक सामग्री

मूंग स्प्राउट्स – 1 कप
पालक – ½ कप
गाजर कद्दूकस – ¼ कप
बेसन – 1 टेबल स्पून
अदरक-हरी मिर्च पेस्ट – 1 टी स्पूनहल्दी – ¼ टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
बेकिंग सोड़ा – 1 चुटकी
राई – 1 टी स्पून
जीरा – ½ टी स्पूनसफेद तिल
कड़ी पत्ते – 7-8तेल

ये भी पढ़ें : Rice Cake Recipe : घर पर बनाएं टेस्टी वेजिटेबल राईस केक, बच्चे और फैमिली वाले खाकर हो जायेंगे खुश

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version