लाइफस्टाइलMehndi Designs: शादी हो या त्यौहार! ट्राई करें ये...

Mehndi Designs: शादी हो या त्यौहार! ट्राई करें ये लेस्टेस्ट मेंहदी के कलेक्शन, डिजाइन देख लोग बोलेंगे OMG ‘इतनी सुंदर’

Mehndi Designs : हिंदू हो या मुस्लिम, कितना भी सज संवर लो, लेकिन आपकी खूबसूरती तब तक निखर कर नहीं आयेगी, जबतक आपके हाथ में मेंहदी का रंग न चढ़ा हो.

-

होमलाइफस्टाइलMehndi Designs: शादी हो या त्यौहार! ट्राई करें ये लेस्टेस्ट मेंहदी के कलेक्शन, डिजाइन देख लोग बोलेंगे OMG 'इतनी सुंदर’

Mehndi Designs: शादी हो या त्यौहार! ट्राई करें ये लेस्टेस्ट मेंहदी के कलेक्शन, डिजाइन देख लोग बोलेंगे OMG ‘इतनी सुंदर’

Published Date :

Follow Us On :

Mehndi Designs : हिंदू हो या मुस्लिम, कितना भी सज संवर लो, लेकिन आपकी खूबसूरती तब तक निखर कर नहीं आयेगी, जबतक आपके हाथ में मेंहदी का रंग न चढ़ा हो. वैसे तो आजकल मेंहदी लगाना ट्रेंड हो गया है लेकिन अधिक व्यस्तता के कारण लोग पार्लर नहीं जा पाते हैं, जिस वजह से उनकी हाथ सुनी सुनाई लगती रहती है. साथ ही उन्हें बीच महफिल में सबके हाथ में मेंहदी देख बुरा भी लगने लगता है.

ऐसे में क्यों न आप घर पर ही मेंहदी ट्राई करें? जी हां! आज हम आपको ऐसे लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन के बारे में बताएंगे, जो आपके हाथों के जांचने के साथ साथ रचने में भी आसान होगा. तो चलिए बिना देर किए आज के इस लेख में कुछ न्यू मेंहदी डिजाइन को देखते हैं.

ऐरबिक डिजाइन

Mehndi Designs
Mehndi Designs

आज कल ऐरबिक मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में चल रहा है. इसके डिजाइंस बहुत सिंपल और आकर्षक होते हैं. इसको लगाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है. ऐसे में आप ऐरबिक मेहंदी के फुल हैंड या फिर हाफ हैंड डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. हां लेकिन आप अपने ड्रेस के अनुसार ही डिजाइन को सलेक्ट करें ताकि आपकी खुनसूरती और निखार कर आएं.

Mehndi Designs : फ्लोरल मेहंदी

Mehndi design
Mehndi design

अगर आपको फुल पत्तियों से खूब प्यार हैं, तो आप फ्लोरल मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकते हैं. यह डिजाइन वाला मेहंदी हमेशा चलन में रहती है. ऐसे में इस बार आप इस डिजाइन की मेहंदी ट्राई कर सकते हैं, क्योंकि ये दिखने में भी अच्छी लगती है और लगाने में भी आसान होती है. ये डिजाइन न सिर्फ आपके हाथों को एक खूबसूरत लुक देगा बल्कि आपकी ड्रेस में चार-चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें : Lightweight Necklace: हैवी ज्वेलरी पहनकर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें ये यूनिक डिजाइन वाले लाइटवेट नेकलेस, लुक देखें सब करेंगे तारीफ

शेडेड मेहंदी

Mehndi Designs
Mehndi Designs

अगर आपके पास कम समय है, और आप खूबसूरत मेंहदी लगाना चाहती हैं तो आप शेडेड मेहंदी ट्राई कर सकती हैं. यह कम समय में लग भी जाती है और हाथ खुनसूरत भी दिखने लगता है. इसमें बाहर की ओर आउटलाइन बनाकर उसे अंदर की ओर शेड देकर भरा जाता है. शेडिंग करना काफी आसान काम है, इसलिए यह बिना टेंशन के बन जाती है. साथ ही आपका हाथ भरा भरा दिखता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you