लाइफस्टाइलNeem Soap at home: घर पर बेहद आसान तरीके...

Neem Soap at home: घर पर बेहद आसान तरीके से ऐसे बनाएं औषधीय गुणों से भरपूर नीम का साबुन, पढ़ें

-

होमलाइफस्टाइलNeem Soap at home: घर पर बेहद आसान तरीके से ऐसे बनाएं औषधीय गुणों से भरपूर नीम का साबुन, पढ़ें

Neem Soap at home: घर पर बेहद आसान तरीके से ऐसे बनाएं औषधीय गुणों से भरपूर नीम का साबुन, पढ़ें

Published Date :

Follow Us On :

Neem Soap at home: नीम का पेड़ एक ऐसा पेड़ है, जिसके पत्तियों से लेकर छालों व टहनियों का भी प्रयोग किया जाता है. बता दें की नीम के पत्तों में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुणों की अच्छी मात्रा पाई जाती है. ऐसे में पुराने समय के लोग नीम के पत्तों का प्रयोग अपनी त्वचा के देखभाल के लिए करते थे. नीम के साबुन के प्रयोग से डार्क स्पॉट्स, कील मुंहासे, एलर्जी और संक्रमण को कम करता है.

नीम का साबुन हमारी त्वचा के काफी अंदर तक सफाई करता है. साथ ही, ये बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी धीमा कर देता है.इसके अलावा लोग नीम के पत्तों का जूस बनाकर भी पीते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप भी नीम के साबुन का प्रयोग करके अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं. तो‌ आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

ये भी पढ़ें:Mother’s Day Food Recipes : मां को बेहद स्पेशल फील कराएंगे ये लजीज व्यंजन, पढ़ें इसकी बेहद आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Neem Soap at home)

नीम की पत्तियां- 1 कप
ग्लिसरीन सोप-जरूरत अनुसार
विटामिन ई कैप्सूल- 2
एसेंशियल ऑयल- 4-5 बूंदें (ऑप्शनल)
प्‍लास्टिक की कटोरी- 1 (साबुन को आकार देने के लिए)

बनाने की विधि

नीम की पत्तियों को धोकर मिक्सर में पीस कर गाढ़ा पेस्ट बनाएं.
अब ग्लिसरीन सोप को कद्दूकस करें या चाकू की मदद से बारीक काट लें.


प्‍लास्टिक की कटोरी में थोड़ी सी वैसलीन लगाएं. ताकि साबुन आसानी से बाहर आ जाएं.

अब डबल बॉयलर की मदद से ग्लिसरीन सोप पिघलाएं.इसे लगातार चम्मच से चलाते रहें.

साबुन के पिघलने पर इसमें 2 बड़े चम्मच या जरूरत अनुसार नीम का पेस्ट मिलाएं.

अब विटामिन ई कैप्सूल, एसेंशियल ऑयल मिलाकर लगातार चलाते हुए उबालें.

मिश्रण के मिल जाने पर इसे आंच से उतार दें.मिश्रण को कटोरी में डालकर डालकर जमने के लिए फ्रिज में रखें.


अब तैयार साबुन को चाकू की मदद से कटोरी से निकाल लें.
लीजिए आपका होममेड हर्बल साबुन बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you