Site icon Bloggistan

Neem Soap at home: घर पर बेहद आसान तरीके से ऐसे बनाएं औषधीय गुणों से भरपूर नीम का साबुन, पढ़ें

Neem Soap at home

Neem Soap at home

Neem Soap at home: नीम का पेड़ एक ऐसा पेड़ है, जिसके पत्तियों से लेकर छालों व टहनियों का भी प्रयोग किया जाता है. बता दें की नीम के पत्तों में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुणों की अच्छी मात्रा पाई जाती है. ऐसे में पुराने समय के लोग नीम के पत्तों का प्रयोग अपनी त्वचा के देखभाल के लिए करते थे. नीम के साबुन के प्रयोग से डार्क स्पॉट्स, कील मुंहासे, एलर्जी और संक्रमण को कम करता है.

नीम का साबुन हमारी त्वचा के काफी अंदर तक सफाई करता है. साथ ही, ये बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी धीमा कर देता है.इसके अलावा लोग नीम के पत्तों का जूस बनाकर भी पीते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप भी नीम के साबुन का प्रयोग करके अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं. तो‌ आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

ये भी पढ़ें:Mother’s Day Food Recipes : मां को बेहद स्पेशल फील कराएंगे ये लजीज व्यंजन, पढ़ें इसकी बेहद आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Neem Soap at home)

नीम की पत्तियां- 1 कप
ग्लिसरीन सोप-जरूरत अनुसार
विटामिन ई कैप्सूल- 2
एसेंशियल ऑयल- 4-5 बूंदें (ऑप्शनल)
प्‍लास्टिक की कटोरी- 1 (साबुन को आकार देने के लिए)

बनाने की विधि

नीम की पत्तियों को धोकर मिक्सर में पीस कर गाढ़ा पेस्ट बनाएं.
अब ग्लिसरीन सोप को कद्दूकस करें या चाकू की मदद से बारीक काट लें.


प्‍लास्टिक की कटोरी में थोड़ी सी वैसलीन लगाएं. ताकि साबुन आसानी से बाहर आ जाएं.

अब डबल बॉयलर की मदद से ग्लिसरीन सोप पिघलाएं.इसे लगातार चम्मच से चलाते रहें.

साबुन के पिघलने पर इसमें 2 बड़े चम्मच या जरूरत अनुसार नीम का पेस्ट मिलाएं.

अब विटामिन ई कैप्सूल, एसेंशियल ऑयल मिलाकर लगातार चलाते हुए उबालें.

मिश्रण के मिल जाने पर इसे आंच से उतार दें.मिश्रण को कटोरी में डालकर डालकर जमने के लिए फ्रिज में रखें.


अब तैयार साबुन को चाकू की मदद से कटोरी से निकाल लें.
लीजिए आपका होममेड हर्बल साबुन बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version