मनोरंजनजब kajol ने मारा अपने पति अजय देवगन को...

जब kajol ने मारा अपने पति अजय देवगन को थप्पड़,देखते रह गए लोग,जानें पूरा सच

अजय देवगन और काजोल दोनों की जोड़ी बी टाउन की परफेक्ट जोड़ी में से एक है.

-

होममनोरंजनजब kajol ने मारा अपने पति अजय देवगन को थप्पड़,देखते रह गए लोग,जानें पूरा सच

जब kajol ने मारा अपने पति अजय देवगन को थप्पड़,देखते रह गए लोग,जानें पूरा सच

Published Date :

Follow Us On :

kajol Ajay devgan: अजय देवगन और काजोल दोनों की जोड़ी बी टाउन की परफेक्ट जोड़ी में से एक है.दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अपोजिट हैं, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री बहुत शानदार है.अजय-काजोल की जोड़ी फैंस को भी काफी पसंद है.बॉलीवुड का ये कपल बेस्ट कपल में से एक है.हालांकि दोनों ने शादी के बाद कम ही फिल्में साथ की हैं, दोनों की ऑफ स्क्रीन जोड़ी फैंस की फेवरेट है. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो काजोल ने अपने पति को थप्पड़ मार दिया.

kajol Ajay devgan
kajol Ajay devgan

क्यों मारा काजोल ने थप्पड़ !

दरअसल ये पूरा मामला कपिल शर्मा के शो पर हुआ. जब दोनों शो में साथ आए थे.लेकिन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अजय देवगन और काजोल खूब इंज्वॉय करते दिख रहे हैं.वहीं जब इस शो में कॉमेडियन कपिल शर्मा अजय देवगन से एक सवाल पूछते हैं कि, काजोल के 10वीं में कितने नंबर आए थे. इस पर अजय तपाक से जवाब देते हैं कि, वो फेल हो गईं थीं.इस बात पर काजोल अजय के हाथ पर हंसते हुए थपकी दे देती हैं.अजय का जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी दर्शक लोटपोट हो जाते हैं. इसके बाद भी कपिल शर्मा उनसे कई सवाल पूंछते हैं. जिस पर भी दोनों लोग खूब मस्ती करते हैं.

फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी मुलाकात

दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है.दोनों की पहली मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी.जहां एक ओर काजोल(Kajol) काफी चुलबुले नेचर की हैं, वहीं अजय(Ajay devgan) काफी शांत स्वभाव के हैं.लेकिन कहते हैं ना अपोजिट अट्रैक्ट ईच अदर. ठीक वैसा ही इस कपल के साथ भी हुआ.हालांकि दोनों शुरुआत में एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे.लेकिन फिर दोनों के बीच धीरे धीरे दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई.लेकिन जब दोनों के बीच दोस्ती हुई थी तो काजोल रिलेशनशिप में थीं.लेकिन ब्रेकअप के बाद वो काफी टूट गईं थीं और उन्हें अजय ने काफी संभाला था.इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गईं थीं.काजोल ने 24 साल की उम्र में अजय से शादी कर ली थी.तब से दोनों का रिश्ता सलामत है.

ये भी पढ़ें: अपनी से बड़ी उम्र की नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं किंग खान के लाडले! तस्वीरें हो रही वायरल,देंखे

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Bageshwar Dham: जानें कौन है धीरेंद्र शास्त्री, जिनके नाम पर बरपा है इतना हंगामा

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार(Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री...

WhatsApp पर धमाल मचाने आ रहे ये 2 फीचर, छुप-छुप कर चैट करने की नहीं होगी अब जरूरत 

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप अपने करोड़ों यूजर्स के लिए...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you