Viral Video : आप सभी को सीमा हैदर तो याद ही होगी? हैं वहीं, सीमा हैदर जो चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंच गई थी. वैसे तो सीमा और सचिन को पूरे देश ने सपोर्ट किया. वो आय दिन किसी ना किसी न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते नजर आ रही थी. इन सबके बीच सीमा देशभर में इतनी मशहूर हो गई कि इनके सोशल मीडिया पर लाखों फैन हो गए. वर्तमान समय में पाकिस्तानी भाभी आय दिन अपने डांस और रोमांस वीडियो से इंटरनेट का पारा हाई कर देती है. इसी बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस बार ये वीडियो इनके बेटे का है. ऐसे में चलिए वायरल वीडियो के बारे में डिटेल से जानते हैं.
Viral Video : क्या कहा सीमा के बड़े बेटे ने??
आपको बता दें, सीमा हैदर ने अपने साथ चार बच्चों को भी भारत लेकर आई थी. जिनमे इनका बड़ा बेटा ने वीडियो में अपनी मां के ऊपर एक शायरी सुनाया… जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है. बता दें, सीमा हैदर के बड़े बेटे से एक व्यक्ति शायरी सुनने को कहता है. जिस पर उनका लड़का कहता है “ टन टन टन… छोले बटन, सीमा ने आंख मारी, सचिन खत्म”… सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आते ही फैंस जमकर सीमा को खरी खोटी सुनने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: इस लड़के की देशी जुगाड़ वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, कलाकारी देख हर कोई है दंग
यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
सीमा के बेटे के इस वीडियो को देखकर यूजर्स इंटरनेट पर जमकर इन्हें ट्रोल कर रहे. एक यूजर (X) ने कहा “ बहुत अच्छे संस्कार दिया है सीमा ने अपने बेटे को, जो ऐसा बात अपनी मां के बार में बोलता है”…दूसरे यूजर्स ने कहा “ जैसी मां वैसा बेटा”..