टेकOneplus nord 3 5G VS Oneplus nord 2T 5G:...

Oneplus nord 3 5G VS Oneplus nord 2T 5G: दोनों में किसे खरीदना होगा फायदे की डील, किसमें हो जाएगा नुकसान, जानें यहां

-

होमटेकOneplus nord 3 5G VS Oneplus nord 2T 5G: दोनों में किसे खरीदना होगा फायदे की डील, किसमें हो जाएगा नुकसान, जानें यहां

Oneplus nord 3 5G VS Oneplus nord 2T 5G: दोनों में किसे खरीदना होगा फायदे की डील, किसमें हो जाएगा नुकसान, जानें यहां

Published Date :

Follow Us On :

Oneplus nord 3 5G VS Oneplus nord 2T 5G ये दोनों हैंडसेट मार्केट में लगभग सेम कीमत और स्पेसिफिकेशंस के साथ पेश किए जाते हैं. बीते दिनों ही वन प्लस के द्वारा OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था ये फोन Oneplus nord 2T 5G के सक्सेसर के तौर पर कंपनी लॉन्च किया है. हम आपके लिए इस लेख में इस दोनों ही हैंडसेट का कंपेरिजन लेकर आए हैं. जिससे आपको मोटा-माटी आइडिया लग जाएगा कि कौन सा फोन खरीदना आपके लिए फायदे की डील है तो किसमें नुकसान उठाना पड़ेगा.

फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर जानें

हाल ही लॉन्च किए Oneplus nord 3 5G में लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जबकि इसका प्रतिद्वंदी एंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS पर परफॉर्म करता है. नॉर्ड 3 5 जी में 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है 120Hz हर्टज के रिफ्रेश रेट और 1.5K AMOLED पैनल के साथ जोड़ा गया है वहीं दूसरी तरफ 6.43 इंच की 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के FHD+ AMOLED दिया गया है.

परफॉरमेंस

OnePlus Nord 3 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से संचालित है तो दूसरी तरफ Nord 2T 5G को MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है. नॉर्ड 3 में 8 और 16 जीबी LPDDR4X रैम मिलती है जो 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आती है तो Nord 2T 5G में 8GB/12GB LPDDR4X रैम और 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Infinix zerobook 13: गेमिंग और हैवी टास्किंग में गर्दा उड़ा देगा ये लैपटॉप, दिया गया है शक्तिशाली प्रोसेसर, जानें कीमत

कैमरा सेटअप

नॉर्ड 3 5जी में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX890 ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) से लैस कैमरा दिया गया है. 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. वहीं 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. Nord 2T 5G की बात करें तो इसमें 50MP Sony IMX766, OIS और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर तो 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है. वनप्लस नॉर्ड 3 में 16-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. नॉर्ड 2टी में 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

बैटरी

हालिया लॉन्च नॉर्ड 3 5जी में पॉवर देने के लिए 5,000 Mah की बैटरी जो कि 80 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग के साथ आती है तो दूसरी तरफ नॉर्ड 2टी 5जी में 4500 MAh के पॉवर वाली बैटरी दी गई है. ये भी 80 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग के साथ आती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you