टेकJio को धूल चलाने आ गया देश का सबसे...

Jio को धूल चलाने आ गया देश का सबसे सस्ता Prime book लैपटॉप, कीमत सुनते ही खरीदने दौड़ पड़ेंगे

आम लोगों के लिए एक लैपटॉप खरीदना बेहद मुश्किल हो जाता है. इसी समस्या को दूर करने के लिए अब मार्केट में Prime Book में अपना सबसे सस्ता लैपटॉप लॉन्च कर दिया है.

-

होमटेकJio को धूल चलाने आ गया देश का सबसे सस्ता Prime book लैपटॉप, कीमत सुनते ही खरीदने दौड़ पड़ेंगे

Jio को धूल चलाने आ गया देश का सबसे सस्ता Prime book लैपटॉप, कीमत सुनते ही खरीदने दौड़ पड़ेंगे

Published Date :

Follow Us On :

New Prime Book Laptop: आज भारत में लैपटॉप खरीदना काफी मुश्किल हो जाता है. अधिक कीमत होने की वजह से आम लोग लैपटॉप नहीं खरीद पाते हैं और उनका सपना सपना ही रह जाता है. हालांकि, कुछ लोग अलग-अलग कंपनियों द्वारा दी जा रही डाउन पेमेंट + ईएमआई पर लैपटॉप खरीद लेते हैं. जिसके लिए उन्हें मंथली तौर पर इंटरेस्ट के साथ EMI चुकाना पड़ता है. लेकिन अब इस समस्या को दूर करने के लिए Prime Book ने अपना एक सस्ता लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. आइए इसके कीमत और फीचर्स को देखते है.

Prime Book Laptop
Prime Book Laptop

New Prime Book price

मार्केट में प्राइम बुक की तरह jio ने पहले ही 16,499 रुपए की कीमत में अपना जियो बुक jio Book लैपटॉप लॉन्च कर दिया था. लेकिन अब मार्केट में जियो को कंपटीशन देने के लिए प्राइम बुक ने wi-fi वेरिएंट के रूप में केवल 12,990 रुपए की कीमत में लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का 4G सिम कार्ड कनेक्टिविटी वाला लैपटॉप है. जिसे अपडेट वर्जन के साथ मार्केट में पेश किया है.

ये भी पढ़ें: पानी में भीगने के बाद भी जैसे का तैसा रहेगा Redmi का ये फोन, कीमत केवल 17,390 रुपए

New Prime Book लैपटॉप में क्या खास?

• इस लैपटॉप में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.

• शानदार ऑडियो के लिए इंप्रूव्ड टचपैड सपोर्ट दिया है.

• यह लैपटॉप 128 GB की स्टोरेज के साथ आता है.

New Prime Book लैपटॉप के धांसू फीचर्स

• इसमें कंपनी ने प्राइम ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट दिया है.

• प्रोसेसर के लिए ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर सपोर्ट से लैस किया है.

• यह लैपटॉप एंड्रॉयड 11 बेस्ट प्राइम Os पर आधारित है.

• 11.6 इंच एचडी स्क्रीन साइज के साथ 720p आईपीएस डिस्पले भी दिया गया है.

• 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5.0 का ब्लूटूथ सपोर्ट है.

• इस लैपटॉप की स्टोरेज बढ़ाने के बाद इसकी कीमत 14,990 रुपए के आसपास हो जाती है.

•  इसमें 4GB LPDDR4 रैम मिल जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you