टेकभारत में इस दिन होगी Honor pad X9 टैबलेट...

भारत में इस दिन होगी Honor pad X9 टैबलेट की तूफानी एंट्री, लॉन्च से पहले जानें खूबियां

-

होमटेकभारत में इस दिन होगी Honor pad X9 टैबलेट की तूफानी एंट्री, लॉन्च से पहले जानें खूबियां

भारत में इस दिन होगी Honor pad X9 टैबलेट की तूफानी एंट्री, लॉन्च से पहले जानें खूबियां

Published Date :

Follow Us On :

टेक कंपनी ऑनर जल्द ही भारतीय मार्केट में Honor pad X9 टैबलेट को पेश कर सकती है, ये वैश्विक स्तर पर पहले ही लॉन्च किया चुका है. बीते काफी समय से इसके भारत में लॉन्च को लेकर तमाम तरह की अटकलें चल रही हैं लेकिन हाल के दिनों में इसे कई जगह देखा गया है तो कहा जा सकता है इसकी लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है. इसके लॉन्च होने से पहले ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी सामने आ चुकी हैं. हम इन्हीं के बारे में इस लेख में बात कर रहे हैं.

Honor pad X9 के स्पसिफिकेशन

हाल ही में इस टैबलेट को ऑनर इंडिया की वेबसाइट पर देखा गया है. जो बैनर साझा किया गया है उसके आधार पर कहा जा सकता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11.5 2K डिस्प्ले मिलेगा. इसमें ऑडियो के लिए 6 सराउंड-साउंड स्पीकर लगे हुए हैं. स्पेक्स के तौर पर इसमें 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज विकल्प दिया जाएगा. ये टैबलेट एंड्रॉइड 13 आधारित मैजिकओएस 7.1 पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की सुविधा सुनिश्चित की गई है.

बैटरी और कैमरा

इसमें 7,250mAh की बैटरी 2.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है. कंपनी दावा करती है सिंगल चार्जिंग में ये एक दिन आसानी से चल जाता है. ऑप्टिक्स के लिए इसमें बैक और फ्रंट दोनों ही पैनल पर 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 25 जुलाई को लॉन्च होगा OPPO K11 5G फोन, जानें क्या मिल सकती हैं खूबियां

कीमत और उपलब्धता

बता दें कंपनी की तरफ से कीमत और उपलब्धता के बारे में कुछ भी अपडेट नहीं साझा किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 1 अगस्त को एंट्री कर सकता है. साथ ही इसकी अनुमानित कीमत 2,2000 रुपये के इर्द गिर्द हो सकती है. इसका इकलौता वेरिएंट ही मार्केट में पेश किया जाएगा, जो कि 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you