टेकGreen Screen Feature: माइक्रोसॉफ्ट ने जोड़ा टीम्स में ग्रीन...

Green Screen Feature: माइक्रोसॉफ्ट ने जोड़ा टीम्स में ग्रीन स्क्रीन फ़ीचर, लगा सकेंगे मन पसंद बैकग्राउंड

-

होमटेकGreen Screen Feature: माइक्रोसॉफ्ट ने जोड़ा टीम्स में ग्रीन स्क्रीन फ़ीचर, लगा सकेंगे मन पसंद बैकग्राउंड

Green Screen Feature: माइक्रोसॉफ्ट ने जोड़ा टीम्स में ग्रीन स्क्रीन फ़ीचर, लगा सकेंगे मन पसंद बैकग्राउंड

Published Date :

Follow Us On :

Green Screen Feature: माइक्रोसॉफ्ट ने माइक्रोसॉफ्ट टीम्स यूज़र्स को एक शानदार फीचर का सुनहरा तोहफा दिया है. कंपनी ने हाल ही में टीम्स एप में एक Green Feature जोड़ा है. इसकी मदद से यूज़र्स आसानी से अपने बैकग्राउंड को रिमूव कर पाएगें और अपने पसंद का कोई भी बैकग्राउंड लगा सकेगें, कंपनी का कहना है ऐसा करने की पीछे की वजह मीटिंग को बेहतर बनाना है. खास बात ये है कि टीम्स का ये फीचर यूजर्स अपने काम के हिसाब से इस्तेमाल कर पाएगें.

मीटिंग को बेहतर बनाने के लिए जोड़ा गया फीचर

green screen feature

माइक्रोसॉफ्ट टीम के एक आला अधिकारी के अनुसार, टीम्स एपलीकेशन में ये फीचर मीटिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए जोड़ा गया है. ये कमाल का फीचर एक उन्नत किस्म का बैकग्राउंड प्रोवाइड करता है. ये फीचर मीटिंग के दौरान आपके आस पास के एरीया को एक दम क्लीन रखने में सहायक होगा. इसके साथ ही यूज़र्स अपने नाक, कान, बालों के आस पास के खराब एरीया को हटा सकेगें. वर्चुअल बैकग्रउंड को सुधारने में भी ये फीचर सहायक साबित होगा.

ये भी पढ़ें: Nords buds 2 launches: धांसू वॉइस क्वॉलिटी, दमदार बेस के साथ वन प्लस ने लॉन्च किए Nord Buds 2, जानें कीमत

इन यूज़र्स के लिए मौजूद है फीचर

टीम्स का ये फीचर कुछ यूज़र्स के लिए ही फिलहाल रोल आउट किया गया है लेकिन जल्द ही इसे कंपनी सभी के लिए देगी.  द वर्ज की हालिया रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर विंडोज,मैक और इंटेल की चिप वाले खास यूजर्स के लिए लाया गया है. कंपनी का कहना है जल्द ही इस फीचर को सभी के लिए रोल आउट किया जाएगा,अभी इस प्रोसेस पर काम चल रहा है. बता दें कि बीते दिनों कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित एक चैट बॉट भी मार्केट में उतारा था. Security Copilot नाम का ये चैट ब़ट भी कमाल के फीचर्स प्रदान करता है.

ऐसे एक्टीवेट होगी ग्रीन स्क्रीन

green screen feature
green screen feature
  1. मीटिंग के जुड़ने के बाद More  वाले आइकन क्लिक करना है.
  2. उसके बाद एक पेज पॉप अप होगा, उसके बाद बैकग्राउंड सेक्शन पर जाकर Green Screen Setting  पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद आपके सामने कलर सिलेक्ट करने का ऑप्शन ओपन होगा. जहाँ आपको मनपसंद कलर चुन लेना है.
  4. आखिरी स्टेप में आप इस बैकग्राउंड को सेव कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Xiaomi Mix Fold 3 अगस्त में मारेगा धांसू एंट्री,फोल्डेबल फोन की मार्केट में मचाएगा बवाल

Xiaomi Mix Fold 3: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी लगातार...

क्या T20 विश्वकप से बाहर हो जायेंगे Virat Kohli और Rohit Sharma, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

Virat Kohli: भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you