टेकGoogle: अब बार बार पासवर्ड याद करने का झंझट...

Google: अब बार बार पासवर्ड याद करने का झंझट होगा खत्म,इस जबरदस्त फीचर का करें इस्तेमाल,जानें

-

होमटेकGoogle: अब बार बार पासवर्ड याद करने का झंझट होगा खत्म,इस जबरदस्त फीचर का करें इस्तेमाल,जानें

Google: अब बार बार पासवर्ड याद करने का झंझट होगा खत्म,इस जबरदस्त फीचर का करें इस्तेमाल,जानें

Published Date :

Follow Us On :

Google Chrome: आज के डिजिटल युग मेंईमेल, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन आदि हर एप के लिए हमें पासवर्ड की जरूरत पड़ती है. कई बार सुरक्षा कारणों से हमें बार बार अपने पासवर्ड को बदलना पड़ता है.जिसके कारण हम अमूमन अपने पासवर्ड को भूल जाते हैं. इसलिए आपने किसी डायरी में सब एक जगह लिख रखे होंगे. लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं तो आप Google के इस लाजवाब फीचर से बेखबर हैं आज हम आपको इस शानदार फीचर के बारे में बताते हैं.

Google Chrome
Google Chrome

Google के इस फीचर को Password Manager के नाम से जाना जाता है. ये आपको Google Chrome में मिलता है. इस फीचर के उपयोग से ना तो आपको अपने सभी अकाउंट के पासवर्ड याद रखने की जरूरत है और ना ही उन passwords को बार बार type करने की जरूरत है. बस आपको एक ही गूगल अकाउंट का पासवर्ड याद रखने की जरूरत है जिसके साथ गूगल क्रोम भी sync होगा. इस फीचर के उपयोग से जब भी आप क्रोम में अपने दूसरे गूगल अकाउंट या फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, आदि अकाउंट को खोलेंगे तो पासवर्ड अपने आप उसमें आ जाएगा.

करना होगा ये काम

आपको अकाउंट खोलते वक्त अपनी ईमेल का पहला अक्षर टाइप करना है. इसके बाद आपकी पूरी ईमेल आईडी उस बॉक्स में फिल हो जाएगी और साथ साथ पासवर्ड भी फिल हो जाएगा. आपके अलग अलग अकाउंट के अलग अलग पासवर्ड होंगे लेकिन ईमेल आईडी एक ही होगी. लेकिन फिर भी ये सभी अकाउंट के अलग अलग पासवर्ड याद रखता है.

लेकिन यहाँ आपको ये भी ध्यान रखना होता है कि अगर आपका ईमेल अकाउंट कभी हैक हो गया तो आपके सभी खातों के पासवर्ड भी हैकर के पास पहुँच जायेंगे. इसलिए अगर कभी ऐसा आपके साथ हो तो आपको अपने सभी accounts के पासवर्ड बदलने पड़ेंगे.

Password Manager का कैसे करें इस्तेमाल

1.यह फीचर कंप्यूटर और android मोबाइल दोनों के लिए उपलब्ध है. इसलिए आप मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम खोलें और ऊपर की तरफ राईट साइड पर close ऑप्शन के नीचे, दिखती तीन डॉट्स पर जाएँ .

2. तीन डॉट्स पर क्लिक करने पर आपको Settings में जाना होगा और यहाँ लेफ्ट में आपको Auto fill पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको Passwords पर क्लिक करना होगा. यहाँ आपको Offer to Save Passwords का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आपको इनेबल करना है.

यहाँ आपका काम पूरा हुआ अब जब भी आप कोई भी अपना अकाउंट पहली बार खोलेंगे तो यूजरनेम, पासवर्ड डालते वक़्त क्रोम इसे Save करने के लिए आपसे पूछेगा. आपको Save का ऑप्शन चुनना है और आपके अकाउंट का यूजरनेम,पासवर्ड सेव हो जाएगा.

अब जब अगली बार आप वही अकाउंट खोलेंगे तो आपको सिर्फ अपनी ईमेल या यूजरनेम का बस पहला अक्षर ही टाइप करना है बाकी पूरा नाम और पासवर्ड, क्रोम खुद फिल कर देगा.

ये भी पढ़ें: Credit Card Update : क्रेडिट कार्ड क्या वास्तव में आपको मिलता है फ़्री, जानें पूरा सच

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you