टेकभूल गए हैं Gmail का पासवर्ड, तो मिनटों में...

भूल गए हैं Gmail का पासवर्ड, तो मिनटों में वापस पाएं अपना Account, जानें ये आसान तरीका

-

होमटेकभूल गए हैं Gmail का पासवर्ड, तो मिनटों में वापस पाएं अपना Account, जानें ये आसान तरीका

भूल गए हैं Gmail का पासवर्ड, तो मिनटों में वापस पाएं अपना Account, जानें ये आसान तरीका

Published Date :

Follow Us On :

अगर आप अपना Gmail अकाउंट पासवर्ड भूल चुके हैं. तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि आप गूगल की ओर से दी जा रही ऑप्शन के माध्यम से मोबाइल नंबर और Gmail से अपना अकाउंट दोबारा रिकवर कर सकते हैं. वहीं अगर अपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी नहीं जोड़ी है तब पर भी आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. अब आप अपना अकाउंट दोबारा से रिकवर कर सकते हैं. इसकी मदद से आप रिकवर ए ईमेल अपने Gmail अकाउंट का एक्सेस दोबारा प्राप्त कर सकते हैं. तो इसके बारे में अकाउंट कैसे रिकवर करें जानते हैं?

ऐसे करें अपने अकाउंट को रिकवर

• सबसे उम्रदराज आपको Google Account Recovery Page पर जाना होगा.

• अब आपको Gmail id डालकर Next बटन पर क्लिक करना होगा.

• जहां आपको तीन ऑप्शन दिखेगा, जिसमें Try Another way to sing in, get verification email on Recovery email और Enter your password में से किसी पर क्लिक करना होगा.

• वहीं अगर आपने पहले से ही same Gmail अकाउंट किसी अन्य डिवाइस में लॉगिन किया है तो उसके लिए आपको Try Another way to sing in पर जाना होगा.

• अब आपकी डिवाइस पर लोगों हुए अकाउंट के संदर्भ में एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा.

• जहां आपको yes वाले ऑप्शन को क्लिक करना होगा.

• जहां देखें कि अपने मोबाइल नंबर नहीं डाला है तो वहां आप Try Another way के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें.

• ऐसा करने के 72 घंटे बाद आपका पासवर्ड रिसेट करने की अनुमति दे देता है और आप उसे तीन दिन के अंदर गूगल अकाउंट वापस पा सकते हैं.

यहां से एड करें मोबाइल नंबर

• इसके लिए आपको my Google A पेज पर जाना होगा.

• इसके बाद आपको गूगल अकाउंट को ओपन करें.

• जहां आपको personal info के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

• जहां आपको आपके स्क्रीन पर ईमेल और फोन का ऑपशन दिखेगा.

• वहां आपको Email I’d और phone number डालकर उसे सेव कर दें.

ये भी पढ़े : Online Earning Tips: लोग नौकरी छोड़ घर बैठे कमा रहें लाखों रुपए महीना, आपके लिए भी मौका, बस फॉलो करें ये टिप्स

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you