टेकApple ने USB-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च की...

Apple ने USB-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च की सबसे सस्ती Pencil, कीमत है बस इतनी

Apple ने अपना एक सस्ता धांसू फीचर्स वाला Pencil लॉन्च किया है. जो देखने में जितना खूबसूरत है उससे कई गुना फीचर्स के लिए जाना जा रहा है..

-

होमटेकApple ने USB-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च की सबसे सस्ती Pencil, कीमत है बस इतनी

Apple ने USB-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च की सबसे सस्ती Pencil, कीमत है बस इतनी

Published Date :

Follow Us On :

Apple Pencil: एप्पल (Apple) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर एक से बढ़कर एक फीचर्स वाला प्रोडक्ट लाता रहता है. हाल के दिनों में मार्केट में आईफोन 15 (iPhone 15) के सेगमेंट लॉन्च हुई. जिसके बाद अब मार्केट में कंपनी ने अपना एक पेंसिल (Pencil) लॉन्च किया है. तो आइए इसके फीचर्स और कीमत पर नजर डालते है..

Apple Pencil
Apple Pencil launch in india

Apple Pencil में क्या खास ?

• एप्पल ने अपने ग्राहकों के लिए मार्केट में एक अफॉर्डेबल एप्पल पेंसिल (Apple Pencil) लॉन्च किया है. जो अपने दमदार फीचर्स और शानदार क्वालिटी के लिए लोगों के बीच जाना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अब आप अपनी भाषा में कराएं Aadhar Card की पूरी डिटेल, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

• कंपनी ने इसे यूएसबी टाइप-सी (USB Type C) चार्जिंग सपोर्ट से लैस किया है.

• इसकी मदद से आप iPad पर नोट्स, ड्राइंग, हैंडराइटिंग आसानी से कर सकते हैं.

• इसमें कंपनी ने साइड एजेस पर बड़ी अटैच करने के लिए फीचर दिया है. जो 10th जनरेशन मॉडल है.

iPad मॉडल का भी सपोर्ट

iPad Air, iPad 11 inch, 1st से लेकर 4th जनरेशन तक, इसके अलावा iPad Pro 12.9 inch का 3rd जनरेशन से लेकर 6th जनरेशन तक है.

कीमत और सेल

Apple Pencil को आप 7,900 रुपए में खरीद सकते है. वहीं इसका 2nd जनरेशन 11,900 रुपए में खरीद सकते है. रही बात सेल डेट की तो इसकी सेल नवंबर से शुरू रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you