लाइफस्टाइलSigns Of Bullying: कहीं आपका भी बच्चा तो नहीं हो...

Signs Of Bullying: कहीं आपका भी बच्चा तो नहीं हो रहा बुलिंग का शिकार?जानें वजह और ऐसे करें बचाव

-

होमलाइफस्टाइलSigns Of Bullying: कहीं आपका भी बच्चा तो नहीं हो रहा बुलिंग का शिकार?जानें वजह और ऐसे करें बचाव

Signs Of Bullying: कहीं आपका भी बच्चा तो नहीं हो रहा बुलिंग का शिकार?जानें वजह और ऐसे करें बचाव

Published Date :

Follow Us On :

Signs Of Bullying : आजकल बुलिंग का मामला काफी तेजी से बढ़ रहा है. बच्चे स्कूल कॉलेज में बुलिंग का शिकार होते जा रहे हैं जिसको लेकर उनके माता पिता काफी परेशान हैं. आपको बता दें, यह शारीरिक, मौखिक या साइबर हो सकती है. जिन बच्चों के साथ ये की जाती है वे चुपचाप सहते हैं.

Signs Of Bullying
Signs Of Bullying

लेकिन अभी तक आपको यह समझ नहीं रहा होगा कि आखिर यह है क्या? तो आपको बता दें, इसमें बच्चे एक-दूसरे को छेड़ते हैं, छोटी उम्र में दादागिरी दिखाते हैं, इमोशनली एक-दूसरे को टॉर्चर करते हैं. पहले यह मस्ती-मजाक, धक्का-मुक्की, छेड़छाड़ और टांग खिंचाई तक ही सीमित थी, लेकिन अब यह इमोशनल, सेक्सुअल होती है जिससे परेशान होकर बच्चे अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं.

ये भी पढ़ें : बढ़ते Uric Acid से हो गए हैं परेशान तो इन फूड्स से बना लें दूरी, कुछ ही दिनों में मिलेगा बेहतर रिजल्ट

Signs of Bullying : क्यों करते हैं बच्चे बुलिंग

आपको बता दें, बुलिंग जैसा काम वो बच्चे करते हैं जिनको घर पर कई तरह से मानसिक टॉर्चर किया जाता है या जिन बच्चों को घर में ज्यादा प्यार या अटेंशन नहीं मिलती, परिवार में झगड़े होते रहते हैं. ऐसे बच्चे खुद को अंदर से अकेला महसूस करते हैं और चिड़चिड़े हो जाते हैं. इसके अलावा कई बच्चों को अपने आप को शक्तिशाली दिखाना का शौक होता है जिस वजह से वे दूसरे बच्चों को परेशान करते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसे बच्चों को लगता है कि वे बच्चों के साथ बस मजाक मस्ती कर रहे है, लेकिन उनकी मस्ती दूसरो पर भारी पड़ जाती है.

ये है इसके लक्षण

  • अगर आपका बच्चा स्कूल जाने से मना करने लगा हो तो इसपर ध्यान देने की जरूरत है.
  • अगर आपका बच्चा एकाएक पेट दर्द या किसी अन्य शारीरिक समस्या की शिकायत करने लगे तो उसपर गौर करें.
  • घर में बच्चा चुप रहने लगे या रोज की एक्टिविटीज को मन से न करे तो तुरंत इसपर विचार करें.
  • अगर आपका बच्चा डरा डरा सा रहने लगा है तो भी इसपर विचार करें.
  • इसके अलावा अगर आपका बच्चा बात बात पर सहम जा रहा है या किसी चीज को देखते ही पीछे हट जाता है तो समझ जाएं ये बुलिंग का शिकार हो रहा है.

ऐसे करें बचाव

  • अगर आपको मालूम चल गया है कि आपका बच्चा फिजिकल बुलिंग का शिकार हो गया है तो सबसे पहले उसके साथ रहें. इसके अलावा उसके साथ दोस्ती करें और उसका मनोबल बढ़ाएं.
  • कोशिश करें की वह जल्द से जल्द अपने अतीत से बाहर निकल आएं.
  • बच्चे की एक्टिविटीज में शामिल होकर उसे समझने की कोशिश करें, उसकी बात सुनें और उससे पूछें कि वह हालात से कैसे निपटना चाहता है.
  • स्कूल कॉलेज के काउंसलर से बात करें और इस समस्या को कम करने की कोशिश करें.
  • बच्चों को उसके फेवरेट एक्टिविटी में शामिल करें ताकि वह पिछली बातों को भूल सके.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you