लाइफस्टाइलRemove Holi colours ideas: सिर्फ 2 मिनट में हटाएं...

Remove Holi colours ideas: सिर्फ 2 मिनट में हटाएं चेहरे से होली का रंग, जानें घरेलू उपाय

-

होमलाइफस्टाइलRemove Holi colours ideas: सिर्फ 2 मिनट में हटाएं चेहरे से होली का रंग, जानें घरेलू उपाय

Remove Holi colours ideas: सिर्फ 2 मिनट में हटाएं चेहरे से होली का रंग, जानें घरेलू उपाय

Published Date :

Follow Us On :

Remove Holi colours ideas: इस साल 8 मार्च को देशभर में होली मनाई जाएगी. होली के पहले से ही त्योहार की तैयारियां शुरू हो जाती हैं.होली को रंगों का त्योहार माना जाता है लेकिन लेकिन होली बीतने के बाद रंग छुड़ाने की टेंशन होती है. कई बार पक्का रंग लग जाने पर स्किन से रंग छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. होली के बाद अगर आप खुद को रंग छुड़ाने की टेंशन से बचाना चाहते हैं तो आप यह टिप्स आजमा सकते हैं-

इन टिप्स से हटाएं होली के रंग (Remove Holi colours ideas)

  • आधा कप ठंडा कच्चा दूध, एक टीस्पून नारियल तेल लेकर उसे अच्छी तरह से मिलाएं और रंग लगे स्किन पर उसे अच्छी तरह से लगा लें. कुछ देर छोड़ें और फिर उंगलियों में वही तेल लेकर चेहरे पर अच्छे से हल्के हाथों से मसाज करें। फिर चेहरा धो लें. ये प्रक्रिया दो से तीन बार करें. इसके बाद माइल्ड फेसवॉश से चेहरा धो लें.
  • दो टेबलस्पून ऑलिव या तिल के तेल में कप दही, हल्दी, एक टेबलस्पून नींबू का रस मिक्स कर उसे चेहरे के साथ गर्दन और हाथों पर भी लगा सकते हैं. 15 मिनट रखने के बाद साफ पानी से धो लें. रंगों के साथ टैनिंग भी दूर करने में असरदार है यह लेप.
  • वॉर्निश का रंग उतरने के लिए आप कोई भी स्किन क्लिंजर या सेनेटाइजर यूज करें. इसे कॉटन से स्किन पर लगाएं और हल्के से मजाज करते हुए स्किन से टिशू पेपर से पोंछते जाएं.
  • हेयर क्लेंजर के लिए मुट्ठीभर सूखा रीठा, आंवला और शिकाकाई लेकर मिलाएं. इसमें एक लीटर के लगभग पानी मिलाकर रातभर भिगोने के लिए छोड़ दें. अगले दिन इस पानी को धीमी आंचपर तब तक पकाएं जब तक कि ये आधी न रह जाए. ध्यान रहे तेज आंच पर बिल्कुल नहीं पकाना. ठंडा होने पर छान लें। अब इससे अपने बालों धोएं.
  • सबसे पहले तो साफ पानी का ही इस्तेमाल करें बालों का रंग हटाने के लिए. इसके बाद तिल का तेल गरम कर लें इसमें अंडे की सफेदी मिलाएं. आधे घंटे बाद बाल धो लें. शैंपू के बाद नींबू और आधा कप गुलाब जल को मग में मिलाएं और इससे बालों को धो लें.
  • ऑयली और कॉम्बिनेश स्किन के लिए आधा टीस्पून नींबू के रस में खीरे और टमाटर का रस मिक्स करलें. चाहे तो विनेगर ले सकते हैं. इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. 10 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा ही रहने दें फिर कॉटन को हल्का गीला कर इससे चेहरा साफ कर लें. उसके बाद चेहरे पर पानी लगाएं.

ये भी पढ़ें: Holi special: होली पर मेहमानों के लिए बनाएं लजीज रबड़ी खीर, जानें रेसिपी

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

World Cup 2023: Babar Azam ने की Virat Kohli की तारीफ, बताया विश्व का बेहतरीन प्लेयर

भारत में विश्वकप का महामुकाबला खेला जा रहा है....

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you