लाइफस्टाइलMoong Dal chilla:सर्दियों की सुबह होगी स्वाद भरी,जरूर आजमाएं...

Moong Dal chilla:सर्दियों की सुबह होगी स्वाद भरी,जरूर आजमाएं ये गर्मागर्म मूंग दाल चीला

-

होमलाइफस्टाइलMoong Dal chilla:सर्दियों की सुबह होगी स्वाद भरी,जरूर आजमाएं ये गर्मागर्म मूंग दाल चीला

Moong Dal chilla:सर्दियों की सुबह होगी स्वाद भरी,जरूर आजमाएं ये गर्मागर्म मूंग दाल चीला

Published Date :

Follow Us On :

Moong Dal chilla: सर्दियों में गर्मागर्म स्वादिष्ट खाना किसे पसंद नहीं होता है.तो आइए जानतें हैं सर्दियों की सुबह और भी स्वादिष्ट बनाने वाली मूंग दाल के चीला के रेसिपी के बारे में-

मूंग दाल चीले की आवश्यकता सामाग्री

मूंग की दाल सौ ग्राम

टमाटर एक

चुकंदर

गाजर

प्याज एक

हरी मिर्च

अदरक

लहसुन

चाट मसाला बेकिंग सोडा

नमक =स्वादानुसार

मूंग दाल चीला बनाने की

का चीला बनाने के लिए सबसे पहले मूंग दाल को धोकर साफ कर लें. फिर उसे कम से कम 2 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें.

अब किसी कटोरे में सारी सब्जियों टमाटर, चुकंदर, प्याज को काटकर रख ले. दो घंटे बीत जाने के बाद मूंग दाल के पानी को छान लें और उसे मिक्सर जार में डाल दें.

एक जार में अदरक के टुकड़े और लहसुन थोड़ा सा पानी डालकर पीस लें.दाल को पीसते समय पानी कम ही डालें, जिससे कि पेस्ट गाढ़ा बनकर तैयार हो.

मूंगदाल के पेस्ट को किसी कटोरे में निकालकर उसमे बेकिंग सोडा, नमक और हल्दी डालकर अच्छे से मिला लें. एक बार फेंट लें.नॉनस्टिक पैन लें और उसे गर्म करें।

उस पर तेल डालकर फैला दें. जब तवा अच्छे से गर्म हो जाए तो उस पर मूंग के पेस्ट को डालकर फैलाएं. फिर उसके ऊपर कटी हुई सब्जियों को डालें और साथ में हरा धनिया भी डाल दें.अब ऊपर से चाट मसाला और नमक डालकर पकने दें.

करछी की सहायता से इसे अच्छे से दबाएं. जिससे कि सारी सब्जियां उस पर चिपक जाएं.एक तरफ अच्छे से सिंक जाने के बाद धीरे से इसे पलट दें. दोनों ओर से तेल लगाकर अच्छे से सेंके. बस तैयार है स्वादि्ष्ट मूंग का चीला.

इसे चटनी या फिर टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें. सुबह के नाश्ते के लिए यह परफेक्ट डिश है.

मूंग का चीला बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि तवे पर बैटर थोड़ा सा ज्यादा ही हो. जिससे कि चीला मोटा बनें, नहीं तो तवे पर बैटर चिपक जाएगा.

ये भी पढ़ें:सेहत और स्वाद दोनों का डबल डोज है गर्मागर्म मटर चीला, जानें इसकी आसान रेसिपी

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Toyota की यह SUV कार, 26 Kmpl की माइलेज और कीमत..

Toyota Rumion: हर कोई बड़ी कार का दीवाना है,...

Smartwatch में WhatsApp यूज करने का ये है आसान तरीका, जानें तुरंत

Smartwatch WhatsApp Using Tips: स्मार्टवॉच का ट्रेंड पिछले...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you