लाइफस्टाइलPotato Nuggets Recipe:शाम के स्नैक्स में झटपट बनाएं आलू...

Potato Nuggets Recipe:शाम के स्नैक्स में झटपट बनाएं आलू के नगेट्स, बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आएंगे

-

होमलाइफस्टाइलPotato Nuggets Recipe:शाम के स्नैक्स में झटपट बनाएं आलू के नगेट्स, बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आएंगे

Potato Nuggets Recipe:शाम के स्नैक्स में झटपट बनाएं आलू के नगेट्स, बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आएंगे

Published Date :

Follow Us On :

Potato Nuggets Recipe: शाम के स्नैक्स के तौर पर पोटैटो नगेट्स यानी आलू नगेट्स को बनाकर खाया जा सकता है. ये फूड डिश स्वाद से भरपूर होती है. क्रिस्पी मसालेदार आलू नगेट्स का स्वाद बच्चों को भी काफी भाता है. ये रेसिपी खाने में जितनी लजीज है, इसे बनाना भी उतना ही आसान है. आप अगर एक जैसी डिशेस खाकर बो हो गए हैं तो ब्रेकफास्ट में आलू नगेट्स को ट्राई कर सकते हैं. इस डिश की खासियत है कि ये कम वक्त में ही बनकर तैयार हो जाती है, इसके साथ ही आलू नगेट्स को बच्चों के लंच बॉक्स में भी रखा जा सकता है.तो‌ आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Potato Nuggets Recipe)

आलू उबले – 3-4
कॉर्न फ्लोर – 1/4 कप
ब्रेड क्रम्ब्स – डेढ़ कप
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1/2 टी स्पून
चीज़ कद्दूकस – 3 टेबलस्पून
चाट मसाला – 1/2 टी स्पून
काली मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
मिक्स्ड हर्ब्स – 1/2 टी स्पून
हरी धनिया पत्ती – 2 टेबलस्पून
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार

बनाने की विधि

आलू नगेट्स बनाने के लिए सबसे पहले आलू उबालकर छील लें. इसके बाद एक मिक्सिंग बाउल में आलू डालकर उन्हें अच्छी तरह से मैश कर लें.

इसके बाद इसमें चीज़, अदरक-लहसुन पेस्ट, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, धनिया पत्ती और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.

ये भी पढ़ें:Aloo Ka Bharta: बैंगन की जगह घर पर बनाएं “आलू का भरता” खाने का ज़ायका बदल देगी ये रेसिपी, पढ़ें

इसके बाद इस मिश्रण में 1/4 कप ब्रेड क्रम्ब्स डालकर मिला दें.

इस मिश्रण को अलग रख दें.
अब एक अन्य बाउल में कॉर्न फ्लोर, थोड़ी सा काली मिर्च पाउडर, चुटकीभर नमक और थोड़ा सा पानी मिलाकर कॉर्न फ्लोर का बैटर तैयार कर लें.

ध्यान रखें कि बैटर चिकना एवं स्मूद होना चाहिए. अब आलू के मसाले को थोड़ा सा लेकर हाथों से उसे बेलनाकार कर लें. इसे पहले कॉर्न फ्लोर के बैटर में डुबोएं और इसके बाद ब्रेड क्रम्ब्स की बाउल में डालकर चारों ओर से रोल कर लें.

इसी तरह सारे मसाले से रोल बनाकर उन पर ब्रेड क्रम्ब्स लगाकर रख दें.

अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें.

जब तेल गर्म हो जाए तो पहले से तैयार किए गए आलू नगेट्स को कड़ाही की क्षमता के अनुसार डालकर उन्हें डीप फ्राई करें. इन्हें तब तक तलना है जब तक कि नगेट्स गोल्डन ब्राउन न हो जाएं. इसके बाद इन्हें एक प्लेट में निकाल लें.

इसी तरह सारे आलू नगेट्स फ्राई कर लें. अब टेस्टी आलू नगेट्स को टमाटर सॉस या हरी चटनी के साथ नाश्ते में सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Boult Z 60 Earbuds की हुई चकाचक एंट्री, कम दाम में मिलते हैं तगड़े फीचर्स

घरेलू कंपनी Boult ऑडियो ने ईयरबड्स सेक्शन में विस्तार...

Maruti Alto के लिए खतरा बना Nissan Magnite SUV, कम कीमत और कातिलाना लुक देख ग्राहक हुए घायल,जानें

Nissan Magnite: भारतीय बाजार में एसयूवी कार की डिमांड...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you