लाइफस्टाइलFather's Day:फादर्स डे के दिन को बनाएं और...

Father’s Day:फादर्स डे के दिन को बनाएं और खास,अपने पापा को भेजें ये प्यार भरे संदेश

-

होमलाइफस्टाइलFather's Day:फादर्स डे के दिन को बनाएं और खास,अपने पापा को भेजें ये प्यार भरे संदेश

Father’s Day:फादर्स डे के दिन को बनाएं और खास,अपने पापा को भेजें ये प्यार भरे संदेश

Published Date :

Follow Us On :

Father’s Day: ज्यादातर बच्चे अपने पापा के सख्त व्यवहार की वजह से उनसे डरे-सहमे रहते हैं. लेकिन जब वो बड़े होते तब उन्हें इस बात का एहसास हो जाता है कि पापा उनके भले के लिए ही ऐसा करते थे. पिता के संघर्ष की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. हर दिन तो नहीं पर साल का एक दिन पिता के लिए होता है. हर साल जून महीने के तीसरे संडे को “फादर्स डे” मनाया जाता है. आप भी अपने पापा को थैंक्स कहना चाहते हैं तो ये खास कोट्स भेज सकते हैं-

ये भी पढ़ें:Fathers Day 2023 : इस फादर्स डे पर अपने पापा को दें ये शानदार गिफ्ट, देखते ही खुशी से झूम उठेंगे

Father’s Day पर अपने पिता को भेजें ये प्यार भरे संदेश

हर दुख वो बच्चों का खुद सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को सब पिता कहते हैं.

हैप्पी फादर्स डे

पिता हमेशा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं
वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है
पिता का दिल कभी न दुखाना, उनका तो जूठन भी प्रसाद बन जाता है.
हैप्पी फादर्स डे

मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया.

हैप्पी फादर्स डे

बिना कहे, वह हर बात जान जाते हैं
वह पिता हैं, मेरी हर बात मान जाते हैं.

हैप्पी फादर्स डे

दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा.

हैप्पी फादर्स डे

नसीब वाले होते हैं जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है,
जिद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है.

हैप्पी फादर्स डे

पिता नीम के पेड़ सा होता है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी ही देता है.

हैप्पी फादर्स डे

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

हर आउटफिट में जचेगी ये अमेजिंग वॉच, कीमत है केवल इतनी

Luxury Watches Under 3000: अगर आप धांसू फीचर्स और...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you