मनोरंजन‘THOR’ Chris Hemsworth: ‘THOR’ के फैंस को झटका, Chris...

‘THOR’ Chris Hemsworth: ‘THOR’ के फैंस को झटका, Chris Hemsworth ने लिया एक्टिंग से ब्रेक,उनको है ये जेनेटिक बीमारी !

THOR’ Chris Hemsworth: हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ (Hollywood Actor Chris Hemsworth)एक्टिंग की दुनिया को कुछ समय के लिए गुडबॉय कह रहे हैं.उनके इस फैसले से उनके फैंस काफी दुखी हैं.लेकिन उन्होंने ये फैसला उनकी जेनेटिक बीमारी के खतरे को देखते हुए लिया है.

-

होममनोरंजन‘THOR’ Chris Hemsworth: ‘THOR’ के फैंस को झटका, Chris Hemsworth ने लिया एक्टिंग से ब्रेक,उनको है ये जेनेटिक बीमारी !

‘THOR’ Chris Hemsworth: ‘THOR’ के फैंस को झटका, Chris Hemsworth ने लिया एक्टिंग से ब्रेक,उनको है ये जेनेटिक बीमारी !

Published Date :

Follow Us On :

‘THOR’ Chris Hemsworth: हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ (Hollywood Actor Chris Hemsworth)एक्टिंग की दुनिया को कुछ समय के लिए गुडबॉय कह रहे हैं.उनके इस फैसले से उनके फैंस काफी दुखी हैं.लेकिन उन्होंने ये फैसला उनकी जेनेटिक बीमारी के खतरे को देखते हुए लिया है. हॉलीवुड सुपरस्टार क्रिस हेम्सवर्थ (Hollywood Actor Chris Hemsworth) ने थॉर से काफी लोकप्रियता हासिल की.

पूरी दुनिया में थॉर के नाम पॉपुलर क्रिस हेम्सवर्थ में जेनेटिक बीमारी अल्जाइमर के लक्षण दिखे हैं. मार्वल स्टूडियोज की फिल्म थॉर से हेम्सवर्थ ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली, उनका ये किरदार लोगों की जुबान पर रहता है. फिल्म में ये किरदार काफी ताकतवर है और किसी भी खतरे से घबराता नहीं है.

Chris Hemsworth

‘THOR’ Chris Hemsworth: ‘अल्जाइमर’ बनीं एक्टिंग से ब्रेक की वजह

हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) ने खुलासा किया है कि हाल ही में उन्होंने डीएनए टेस्ट करवाया था.इस टेस्ट में APOE4 जीन की दो कॉपी मिली हैं.यह जीन अल्जाइमर के रोग के खतरे को बढ़ाता है.ये जीन उनके माता-पिता दोनों से आए हैं. क्रिस इसके सामने आने के बाद काफी चिंतित हैं. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला लिया. इससे संबंधित बीमारी उनके दादाजी को भी है

THOR’ Chris Hemsworth: डॉक्यू-सीरीज की शूटिंग के दौरान हुआ खुलासा

क्रिस हेम्मवर्थ नेशनल ज्योग्राफिक के साथ उनकी नई डॉक्यूमेंट्री ‘लिमिटलेस’ शूट कर रहे थे. इसमें लंबी उम्र पाने के तरीके और संभावना को खोजा जाता है.इसके एक एपिसोड के लिए उन्हें कुछ जेनेटिक्स टेस्ट करवाने थे और उनका ये रिजल्ट एपिसोड में बताया जाना था.लेकिन टेस्ट के रिजल्ट ने क्रिस के होश उड़ा दिए. क्रिस हेम्सवर्थ ने यह खुलासा वैनिटी फेयर को दिए इंटरव्यू में खुद किया कि उन्हें अल्जाइमर का खतरा है.

ये भी पढ़े: IIFI 2022: ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ बने मेगास्टार चिरंजीवी

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Instagram: इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर कैसे कमा सकते हैं आप मोटा पैसा, जानें तरीका

Instagram Reels: आजकल युवाओं में इंस्टाग्राम (Instagram)रील्स बनाने का...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you