मनोरंजनKarishma Kapoor:जानें, करिश्मा कपूर की वो दर्दनाक कहानी, जिसे...

Karishma Kapoor:जानें, करिश्मा कपूर की वो दर्दनाक कहानी, जिसे सुनकर सिहर उठेंगे आप

Karishma Kapoor: करिश्मा कपूर अपने जमाने की उन हीरोइनों में से हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.

-

होममनोरंजनKarishma Kapoor:जानें, करिश्मा कपूर की वो दर्दनाक कहानी, जिसे सुनकर सिहर उठेंगे आप

Karishma Kapoor:जानें, करिश्मा कपूर की वो दर्दनाक कहानी, जिसे सुनकर सिहर उठेंगे आप

Published Date :

Follow Us On :

Karishma Kapoor: करिश्मा कपूर अपने जमाने की उन हीरोइनों में से हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में राज करने वाली करिश्मा भले की कोई नई फिल्म नहीं कर रही हों, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) अपनी दिलकश अदाओं से अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं.

कपूर खानदार की बेटी भले ही अपने रील लाइफ करियर में बुलंदियों को छू चुकी हों.लेकिन इस एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी दुख झेले हैं.शादी के बाद उनका तलाक सुर्खियों में रहा, जब उन्होंने अपने पति संजय कपूर (Sanjay kapur)पर गंभीर आरोप लगाए थे.उनके ये आरोप सुनहर हर कोई हैरान था.

Karishma kapoor and Sanjay(Image source-Google)
Karishma kapoor and Sanjay(Image source-Google)

करिश्मा(Karishma Kapoor) ने लगाए संजय पर गंभीर आरोप

जब दोनों की शादी हुई तो भी वो टीवी और अखबार की सुर्खियां रही.जब तलाक हुआ तब भी.करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से लव मैरिज की थी.लेकिन उनकी शादी के बाद उन्होंने कभी भी सुख के दिन नहीं देखे.करिश्मा ने संजय कपूर पर डॉमेस्टिक वॉलेंस का गंभीर एलीगेशन लगाया था.करिश्मा के मुताबिक हनीमून से ही उनका उत्पीड़न शुरू हो गया था.

Karishma kapoor and Sanjay(Image source-Google)
Karishma kapoor and Sanjay(Image source-Google)

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो करिश्मा की तलाक याचिका में उन्हें प्राइस टैग लगाकर बेचने का आरोप लगाया है.लेकिन जब करिश्मा ने ऐसा करने से मना किया तो उन्हें पीटा गया.वहीं करिश्मा ने ये भी बताया था कि संजय ने उन्हें फाइनेंशियली सपोर्ट करने से मना कर दिया था. उन्होंने एक बार करिश्मा से कहा कि उन्होंने केवल रुपयों के लिए उनसे शादी की.

Karishma kapoor and Sanjay(Image source-Google)
Karishma kapoor and Sanjay(Image source-Google)

दोनों ने 2003 में शादी की. शादी के कुछ साल बाद ही दोनों अलग रहने लगें. हालांकि औपचारिक तौर पर 2014 में उनका तलाक हुआ. दोनों के दो प्यारे से बच्चे समायरा और कियान हैं.

ये भी पढ़ें : Adipurush : आदिपुरुष की रिलीज डेट का खत्म हुआ इंतजार ! जानें तारीख

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Google AI बना देगा बिल्कुल आपके जैसा चेहरा, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

Google AI Tool: बढ़ती टेक्नोलॉजी में लोगों को अपग्रेड...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you