मनोरंजनBhrahmastra Part 2-3 Release Date: अयान मुखर्जी ने की...

Bhrahmastra Part 2-3 Release Date: अयान मुखर्जी ने की फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की रिलीज डेट अनाउंस, जानें कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

-

होममनोरंजनBhrahmastra Part 2-3 Release Date: अयान मुखर्जी ने की फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की रिलीज डेट अनाउंस, जानें कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Bhrahmastra Part 2-3 Release Date: अयान मुखर्जी ने की फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की रिलीज डेट अनाउंस, जानें कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Published Date :

Follow Us On :

Bhrahmastra Part 2-3 Release Date: अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट स्टारर “ब्रह्मास्त्र” के पार्ट 1 बीते साल ही रिलीज हुई. फिल्म को फैंस की तरफ से खूब प्यार मिला तो वही फिल्म की एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसके साथ ही फिल्म ने करीब 450 करोड़ का कलेक्शन पार किया. अब फिल्म को मिली इस कामयाबी के बाद लगातार फैंस फिल्म के दूसरे और तीसरे पार्ट की मांग कर रहे है.

इस दिन रिलीज होगी अयान मुखर्जी ने फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 और 3 डेट हुई अनाउंस (Bhrahmastra Part 2-3 Release Date)

ऐसे में फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. फिल्म मेकर अयान मुखर्जी ने फाइनली फिल्म के मोस्ट अवेटेड पार्ट्स की अनाउंसमेंट कर दी है साथ ही इनकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. दरअसल, अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “टाइम आ गया है – ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी, एस्ट्रावर्स और मेरी लाइफ कुछ अपडेट शेयर करने के लिए! पार्ट 1 पर सभी प्यार और फीडबैक ऑब्जर्व करने के बाद ….. मैं पार्ट 2 और पार्ट 3 क्रिएट करन के विजन पर फोकस कर रहा हूं.” जो मुझे पता है भाग 1 की तुलना में बड़े और ज्यादा महत्वाकांक्षी होगा! मुझे पता है कि ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की स्क्रिप्ट को पूरा करने के लिए थोड़ा और समय चाहिए! और …. मैंने फैसला किया है कि हम दो फिल्में बनाने जा रहे हैं… एक साथ! उन्हें एक साथ रिलीज करने की अनुमति दे रहे हैं! मेरे पास इसे हासिल करने के लिए एक टाइमलाइन है, जिसे मैं आज आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूं!” उन्होंने आगे कहा कि “ब्रह्मास्त्र पार्ट टू: देव” दिसंबर 2026 में रिलीज होगी और “ब्रह्मास्त्र पार्ट थ्री” दिसंबर 2027 में स्क्रीन पर आएगी.

ये भी पढ़ें: Zee cine awards में जुटी बॉलीवुड स्टार्स की महफिल,रेड कार्पेट पर उतरे ये फिल्मी सितारें

अयान ने आगे लिखा कि “मेरे पास शेयर करने के लिए एक और न्यूज है ….. यूनिवर्स ने मुझे हाल ही में एक बहुत ही खास अवसर दिया, एक बहुत ही खास फिल्म जिसे मैं निर्देशित करने वाला हूं. फिल्म क्या है ….उस पर सही समय आने पर बात होगी. एक मौका जो मुझे चैलेंज देता है और मुझे बहुत एक्साइट करता है …. एक जहां मैं सीखूंगा, प्रेरित होऊंगा और जहां मैं बढ़ूंगा! इसलिए, मैंने इसे लेने का फैसला किया है ! इस यूनिवर्स में सभी पॉजिटिव एनर्जी के लिए खुद को ओपन कर रहा हूं ताकि मैं अपना बेस्ट कर सकूं और उस एक चीज में योगदान कर सकूं जो मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है – इंडियन सिनेमा! लव एंड लाइट, अयान.”

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

85 km की रेंज और धांसू लुक्स, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रहे बवाल, जानें डिटेल

EV Scooters: इलेक्ट्रिक स्कूटर टू व्हीलर बाजार का नया...

आ गई Kia की नई SUV, अब Maruti Brezza का क्या होगा?, जानें नई कार के फीचर्स

Kia Sonet facelift: किआ अपनी नई एसयूवी कार लॉन्च...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you