शिक्षाइंजीनियर बनने का है सपना, तो जानें NIT-IIT में...

इंजीनियर बनने का है सपना, तो जानें NIT-IIT में फर्क, देखें कौन है आपके लिए बेस्ट

-

होमशिक्षाइंजीनियर बनने का है सपना, तो जानें NIT-IIT में फर्क, देखें कौन है आपके लिए बेस्ट

इंजीनियर बनने का है सपना, तो जानें NIT-IIT में फर्क, देखें कौन है आपके लिए बेस्ट

Published Date :

Follow Us On :

NIT Vs IIT: देश का अधिकतर युवा अपना करियर बनाने के लिए बेस्ट कॉलेज में अच्छी सैलरी पैकेज के साथ प्लेसमेंट की इच्छा रखता है. खासकर इंजीनियरिंग, एमबीए सेक्टर में पढ़ाई करने वाले छात्रों का सपना होता है कि, वह किसी बड़ी कंपनी के साथ जुड़कर अच्छी सैलरी पैकेज के साथ अपने करिअर की शुरुआत करें. लेकिन इंजीनियरिंग पढ़ने के लिए 12वीं के बाद छात्रों के पास मौका होता है. वो इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (IIT) और नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (NIT) में एडमिशन लेकर अच्छी सैलरी पैकेज के साथ जॉब प्लेसमेंट का सकते हैं. लेकिन इससे पहले आपको दोनों के बीच का अंतर समझना होगा और तब आप तय कर पाएंगे कि कौन आपके लिए बेस्ट विकल्प है.

IIT

NIT और IIT में क्या अंतर ?

अक्सर छात्र 12वीं पास होने के बाद इसी बात को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि, आईआईटी (IIT) और एनआईटी (NIT) में उनके लिए कौन बेस्ट विकल्प है? तो इसे आप सरल भाषा में समझ की आपको एनआईटी में एडमिशन लेने के लिए जेईई मेंस (JEE MAIN) की परीक्षा पास करनी होती है. जबकि आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए जेईई एडवांस (JEE ADVANCED) क्लियर करना पड़ता है. जिसके बाद एक कट ऑफ जारी किया जाता है, जिसके बाद चयनित छात्रों को एडमिशन के लिए अनुमति मिल जाती है.

कुल कितनी सीटों पर होता है एडमिशन ?

बात अगर हम इन दो बड़े संस्थान में सीटों की करें तो एनआईटी में देश भर के छात्रों के लिए कुल 23,954 सीट उपलब्ध होते हैं. वहीं आईआईटी में अब कल 57,152 सीटों पर काउंसलिंग की जाती है.

ये है आईआईटी और एनआईटी के बेस्ट कॉलेज

• आईआईटी, धनबाद
• आईआईटी, मद्रास
• आईआईटी, हैदराबाद
• आईआईटी, दिल्ली
• आईआईटी, रुड़की
• आईआईटी, खड़गपुर
• आईआईटी, बॉम्बे
• आईआईटी, गुवाहाटी
• आईआईटी, हैदराबाद

• एनआईटी, जयपुर
• एनआईटी, राउरकिला
• एनआईटी, इलाहाबाद
• एनआईटी, दुर्गापुर
• एनआईटी, तिरुचिरापल्ली नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी

प्लेसमेंट में कौन है बेहतर ?

प्लेसमेंट की बात की जाए तो इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (IIT) संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर सैलरी पैकेज के साथ ऑफर मिलता है. जो नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (NIT) संस्थान के छात्रों के मुकाबले काफी बेहतर होता है. लेकिन आज के समय में एनआईटी में कुछ ऐसे प्लेसमेंट लिए जा रहे हैं जो आईआईटी संस्थान को पीछे छोड़ रहा है.

ये भी पढ़े: किस कंपनी ने कब भारत में सबसे पहले मोबाइल किया था पेश,जानें रोचक तथ्य

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you