बिजनेसCibil Score : ऑनलाइन कैसे फ्री में चेक करें...

Cibil Score : ऑनलाइन कैसे फ्री में चेक करें अपना सिबिल स्कोर, जानें आसान तरीका

-

होमबिजनेसCibil Score : ऑनलाइन कैसे फ्री में चेक करें अपना सिबिल स्कोर, जानें आसान तरीका

Cibil Score : ऑनलाइन कैसे फ्री में चेक करें अपना सिबिल स्कोर, जानें आसान तरीका

Published Date :

Follow Us On :

Cibil Score Check : बैंक या प्राइवेट लोन कंपनियां जब किसी व्यक्ति को लोन देती हैं तो सबसे पहले Cibil Score को चेक करती हैं. क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड (CIBIL) एक क्रेडिट ब्यूरो है जो लोगों के क्रेडिट स्कोर (credit score) का रखरखाव और गणना करता है.

आपने अपने होम लोन,पर्सनल लोन या आपके क्रेडिट कार्ड जैसे क्रेडिट को कितनी अच्छी तरह मैनेज किया है, उसे ये दिखाता है.CIBIL स्कोर क्या है और अपने CIBIL स्कोर की जांच कैसे की जा सकती है अगर आपको भी ये सब जानना है तो इस जानकारी को आपको पूरा पढ़ना चाहिए.

Cibil Score
CIBIL

क्या होता है सिबिल स्कोर (what is cibil score)

आपको बता दें कि CIBIL को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा का एक क्रेडिट एजेंसी के रूप में अधिकृत किया है. CIBIL भारत के प्रमुख बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से व्यक्तियों के वित्तीय डेटा जैसे लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त करता है.

पर्सनल CIBIL स्कोर किसी व्यक्ति को स्कोर करने से पहले उसके 6 महीने के वित्तीय डेटा को ध्यान में रखते हैं. स्कोर तीन अंकों में होता है और आमतौर पर 300-900 के बीच होता है. आपका CIBIL स्कोर जितना अधिक होता है, लोन की राशि उतनी ही ज्यादा आपको मिलने की संभावना अधिक होगी.

ऐसे चेक करें ऑनलाइन फ्री CIBIL स्कोर

आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने CIBIL स्कोर को पूरी जानकारी मुफ्त में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

– सबसे पहले वेब ब्राउजर में एक नया टैब खोलें और https://www.cibil.com/freecibilscore पर जाएं.
“Get Your Free CIBIL Score” बटन क्लिक करें.
– सिबिल स्कोर प्राप्त करने के लिए Click here पर क्लिक करें.
– अब अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड टाइप करें. एक आईडी प्रूफ (पासपोर्ट नंबर, पैन कार्ड, आधार या वोटर आईडी) अटैच करें. फिर अपना पिन कोड, जन्म तिथि और अपना फोन नंबर भी दर्ज करें.
– Accept and continue’ पर क्लिक करें.
– अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को एंटर करें और ‘Continue’ पर क्लिक करें.
– ‘Go to dashboard’ चुनें और अपना क्रेडिट स्कोर जांचें.
– इसके बाद आपको वेबसाइट myscore.cibil.com पर फिर से निर्देशित किया जाएगा.
– Member Login’ पर क्लिक करके लॉगइन करने के बाद आप अपना सिबिल स्कोर देख सकते हैं.
– आप इन अन्य ऐप/वेबसाइट PayTM, CRED, INDmoney, Credit Karma, CreditWise माध्यम से भी मुफ्त में अपना CIBIL स्कोर चेक सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव में रहकर इस बिजनेस से कमाएं 50 हजार रुपए महीना,तुरंत जानें पूरी प्रक्रिया

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you