ऑटो30 लीटर का स्टोरेज, सिंगल चार्ज पर 100 km...

30 लीटर का स्टोरेज, सिंगल चार्ज पर 100 km से अधिक रेंज, यह हैं फैमिली ईवी स्कूटर्स

-

होमऑटो30 लीटर का स्टोरेज, सिंगल चार्ज पर 100 km से अधिक रेंज, यह हैं फैमिली ईवी स्कूटर्स

30 लीटर का स्टोरेज, सिंगल चार्ज पर 100 km से अधिक रेंज, यह हैं फैमिली ईवी स्कूटर्स

Published Date :

Follow Us On :

Simple One: हमें घर के लिए ऐसे ईवी स्कूटर चाहिए जिसमें अंडरसीट स्टोरेज ज्यादा हो। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर हाई रेंज दें। बाजार में ऐसे ही न्यू जनरेशन स्कूटर हैं, इनमें सभी एडवांस फीचर्स मिलते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Simple One और Ola S1 Pro की।

Simple One

स्कूटर में 105 kmph की टॉप स्पीड निकलती है। कंपनी इसमें चार कलर ऑप्शन दे रही है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 212 km की ड्राइविंग रेंज देता है। Simple One शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है।

ये भी पढे़ : इंतजार हुआ खत्म! लॉन्च हुई RE Shotgun 650 Motoverse Edition बाइक, लडकों के दिलों पर करेगी राज

30 लीटर का स्टोरेज

इस स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी है। फास्ट चार्जर से यह स्कूटर महज 1 घंटे में चार्ज हो जाता है। स्कूटर में 8500 पावर की मोटर लगाई गई है। स्कूटर का टॉप वेरिएंट 1.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें 30-लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है। इसमें अलॉय व्हील मिलते हैं।

Ola S1 Pro

स्कूटर की सीट हाइट 792 mm की है, जो सबके लिए परफेक्ट है। यह न्यू जनरेशन स्कूटर 116 Kmph की टॉप स्पीड देता है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 170 Km तक चलता है। इसमें 125 kg का वजन है, जिसे सड़क पर नियंत्रित करना आसान है। स्कूटर 1.39 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।

LED इंडिकेटर और 36-लीटर अंडरसीट स्टोरेज

यह स्कूटर 6.30 घंटे में फुल चार्ज होता है। इसमें 5500 W की पावर मोटर मिलती है। Ola S1 Pro में 8.5k W की मैक्सिमम पावर मिलती है। यह स्कूटर 58 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर 115 kmph की टॉप स्पीड देता है। इसमें LED इंडिकेटर और 36-लीटर अंडरसीट स्टोरेज मिलता है।  

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

मात्र ₹699 में खरीदें ये Room Heater, कड़ाके की ठंड से मिलेगा छुटकारा

Room Heater Discount: दिसंबर का महीना शुरू हो गया...

चमचमाती गाड़ी से उतरते दिखे रोहित और रितिका, गाड़ी के दाम सुन उड़ जायेंगे होश

वेस्ट इंडीज़ दौरे के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you