टेकTrue Caller Update: ट्रूकॉलर यूजर्स की सेफ्टी के लिए...

True Caller Update: ट्रूकॉलर यूजर्स की सेफ्टी के लिए जल्द लाने वाला ये शानदार फीचर, देखें डिटेल

-

होमटेकTrue Caller Update: ट्रूकॉलर यूजर्स की सेफ्टी के लिए जल्द लाने वाला ये शानदार फीचर, देखें डिटेल

True Caller Update: ट्रूकॉलर यूजर्स की सेफ्टी के लिए जल्द लाने वाला ये शानदार फीचर, देखें डिटेल

Published Date :

Follow Us On :

True Caller Update: बहुत जल्द ट्रूकॉलर ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए true caller कुछ शानदार सर्विसेज लाने जा रहा है. कंपनी का मानना ​​है कि ये नई चीजें यूजर्स को सेफ्टी प्रोवाइड करेंगी, साथ ही बिना परेशानी के यूजर्स को बेहतर कम्यूनिकेट करने में मदद मिलेगी. आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में.

Voice Call Launcher एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप ट्रूकॉलर पर मौजूद सभी कॉन्टेक्ट्स को ढूंढ सकते हैं. सिर्फ एक टैप के साथ आपको true caller पर बात करने के लिए अवेलेबल कॉन्टेक्ट्स की लिस्ट दिखाई दे जाएगी.

ट्रूकॉलर ने कहा कि यूजर्स की मांग पर हम ये फीचर डिलीवर करने जा रहे हैं. जिसके चलते अब यूजर्स अपने टेक्स्ट SMS में प्रोटेक्शन की एक एक्स्ट्रा लेयर ऐड कर पाएंगे. अब ANDROID यूजर्स पासकोड इनेबल कर पाएंगे. और अगर आपके फोन में बायोमेट्रिक, फिंगरप्रिंट की सुविधा है तो आप इसे भी यूज कर पाएंगे.

True Caller Update
True Caller Update

सभी प्रकार के जरूरी बिजनेस के लिए कॉल एक महत्वपूर्ण जरिया है. इस बात को समझते हुए TRUE CALLER ने अब पहले से ज्यादा कॉल लॉग्स को स्टोर करने का फीचर जारी करने की बात कही है. जहां पहले यूजर्स सिर्फ 1,000 एंट्री तक स्टोर कर सकते थे, वहीं अब 6,400 कॉल तक कर पाएंगे.

अब आप true caller के जरिए कॉल करने पर कॉल रीजन भी ऐड कर पाएंगे. अगर आप किसी यूजर को कॉल करते हैं और वो कॉल नहीं उठाते हैं तो आप कस्टमाइज मैसेज के जरिए उन्हें कॉल से जुड़ी जानकारी दे पाएंगे. जैसे की कॉल अर्जेंट होने पर आप नोटीफिकेशन दे पाएंगे.

अब आप ट्रूकॉलर के जरिए वीडियो calling की सुविधा को और भी exciting बनाने के लिए फेस filter का यूज कर पाएंगे. लेकिन ध्यान रखें इन सभी फीचर्स का फायदा उठाने के लिए आपको ट्रूकॉलर का लेटेस्ट version अपडेट करना होगा.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव bloggistaN में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. इन्होंने विभिन्न मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Varun Dhawan: अभिनेत्री सामंथा रुथ के सपोर्ट में उतरे वरुण धवन,ट्रोलर्स को लगाई फटकार

Varun Dhawan:हाल ही में ट्विटर पर अभिनेत्री सामंथा रुथ...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you