टेकRecharge Plans: BSNL ये ये प्लान छुड़ा रहा है...

Recharge Plans: BSNL ये ये प्लान छुड़ा रहा है सबके पसीने,395 दिनों के लिए दे रहा बहुत कुछ Free,पढ़ें डिटेल

Recharge Plans

-

होमटेकRecharge Plans: BSNL ये ये प्लान छुड़ा रहा है सबके पसीने,395 दिनों के लिए दे रहा बहुत कुछ Free,पढ़ें डिटेल

Recharge Plans: BSNL ये ये प्लान छुड़ा रहा है सबके पसीने,395 दिनों के लिए दे रहा बहुत कुछ Free,पढ़ें डिटेल

Published Date :

Follow Us On :

Recharge Plans: अगर आप किसी अच्छे बेनिफिट वाला रिचार्ज करना चाहते हैं , तो आपके लिए 797 रुपए वाला ये प्लान बहुत अच्छा होगा. दरअसल, BSNL का 797 रुपये वाला प्लान में आपको 395 दिनों तक फ्री कॉलिंग, डाटा मिलेगा. अगर आप jio या Airtel में रिचार्ज करवाते हैं तो इतने पैसे में आपको केवल 3 महीने का ही रिचार्ज मिल पाएगा. ऐसे में आप इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं.

BSNL plan's( Recharge Plans)
BSNL offers (File Photo)

BSNL Rs 797 plan से मिलने वाला बेनिफिट

अगर आप BSNL के 797 रुपये वाले रिचार्ज पैक का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको 60 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस मिलेगी. वहीं 60वें दिन के बाद इसकी डेटा स्पीड घटकर 80 केबीपीएस की हो जाती है. अगर 60 दिनों के वैलिडिटी खत्म भी हो जाती हैं तो भी आपकी सिम एक्टिवेट रहेगी.

BSNL 197 रूपये वाला प्लान से मिलने वाला फायदा

180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आपको यह प्लान दिया जायेगा. इस प्लान के तहत आपको रोजाना 2 जीबी डाटा,100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी. साथ ही इस टेलीकॉम कंपनी ने कुछ नए नए प्लान भी लेकर आई है. जिसे आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

किससे कौन हैं बेहतर

वोडाफोन आइडिया1799 रुपए365 दिन
एयरटेल(रोजाना 1.5जीबी)3600 रूपये365 दिन
Jio (रोजाना 1.5जीबी)2545 रुपए365 दिन
Recharge Plans

ये भी पढ़ेें : Oppo Reno 8T 5G Phone: जल्द ही ओप्पो लॉन्च करने जा रहा हैं ये धांसू 5G फोन, DSLR को देगा टक्कर,देखें डिटेल

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you