टेकNight Light: इतनी सस्ती लाइट मिलना है मुश्किल, सिर्फ 25...

Night Light: इतनी सस्ती लाइट मिलना है मुश्किल, सिर्फ 25 रुपये में लें पूरा मजा!

बिजली के बिल से हर कोई परेशान रहता है.बिजली का बिल कम हो जाए इसके लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं.

-

होमटेकNight Light: इतनी सस्ती लाइट मिलना है मुश्किल, सिर्फ 25 रुपये में लें पूरा मजा!

Night Light: इतनी सस्ती लाइट मिलना है मुश्किल, सिर्फ 25 रुपये में लें पूरा मजा!

Published Date :

Follow Us On :

Night Light: बिजली के बिल से हर कोई परेशान रहता है.बिजली का बिल कम हो जाए इसके लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं. आपने कई बार घरों में देखा होगा कि, लोग कहते हैं जितनी जरूरत हो उतनी ही लाइट जलाओ.आप भी उनमें से हैं तो अब हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताएंगे जो आपके बिजली के बिल को भी कम करेगा और घर को भी रौशन करेगा.बाजार में कई तरह के ऑप्शन मौजूद हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में आने वाला बिजली का बिल भी आधा हो जाए. तो आपके लिए ये प्रोडक्ट बिल्कुल वाजिब है. आप अपने घर में इसे नाइट बल्ब( USB Night light) की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

USB Night light
Night Light

इस नाइट बल्ब का साइज 2 सेंटीमीटर का है. साइज में छोटी होने के बावजूद ये रोशनी के लिहाज से किसी से पीछे नहीं.इसकी रोशनी इतनी है कि, ये बड़ी बड़ी एलईडी लाइट को पछाड़ दे.अगर हजारों रुपये आप नाइट लैंप पर खर्च नहीं करना चाहते तो ये ऑप्शन आपके लिए है.इसका नाम DIGILIO USB Lights by Night Plug-in Mini LED Bulb Portable Compact Night Light है. ये उस समय बड़े काम की साबित होती है, जब आप एक कंट्रोल तरीके से थोड़ी सी लाइटिंग चाहते हैं. एक ऐसी लाइटिंग जिसकी रोशनी आपकी आंखों में ना चुभे.वहीं इसके दाम सुनकर भी आप हैरान हो जाएंगे.

इस लाइट को महज 25 रुपये में अपने घर ला सकते हैं. सस्ती लाइट होने की वजह से इसकी डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है. इसलिए अगर आप कम रुपये में लाइटिंग का पूरा मजा लेना चाहते हैं तो ये प्रोडक्ट आपके लिए है. इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Jio 5G Services: देश के 50 और नए शहरों में लॉन्च हुआ जिओ 5जी, चेक करें अपने शहर का नाम,देखें लिस्ट

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

16 जीबी रैम और तगड़े बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुआ Tecno Megabook T1 LAPTOP, देखें कीमत और खूबियां

तकनीकी कंपनी Tecno धीरे-धीरे भारतीय मार्केट में अपने पैर...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you