टेकGizmore Blaze Max ने कम कीमत में धांसू smart...

Gizmore Blaze Max ने कम कीमत में धांसू smart watch की लॉन्च,महिलाओं को मिलेगा ये खास फीचर

-

होमटेकGizmore Blaze Max ने कम कीमत में धांसू smart watch की लॉन्च,महिलाओं को मिलेगा ये खास फीचर

Gizmore Blaze Max ने कम कीमत में धांसू smart watch की लॉन्च,महिलाओं को मिलेगा ये खास फीचर

Published Date :

Follow Us On :

Gizmore Blaze Max: आजकल लोगों में स्मार्टवॉच को पहनने का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है स्मार्टवॉच का शानदार खूबियां लैस और किफायती होना उन्हें खास बनाता है. लोगों को सस्ती और अच्छी स्मार्टफोन स्मार्ट वॉच पहनाने के लिए घरेलू स्मार्ट वर्क्स निर्माता कंपनी Gizmore ने अपनी नई स्मार्टवॉच Gizmore Blaze Max को भारतीय बाजार में उतार दिया है.

Gizmore Blaze Max
Gizmore Blaze Max

Features

स्मार्ट फोन में अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो इसकी डिस्प्ले की ब्राइनटेस 450 निट्स है.
एक वॉटरप्रूफ स्मार्ट वॉच है जोकि ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है. वॉटरप्रूफ होने के लिए इसको को IP67 की रेटिंग मिली है. स्मार्ट वॉच के द्वारा यूजर हार्ट रेट मॉनिटर,हाइड्रेशन स्लीप मॉनिटर,स्टेप काउंटर, स्ट्रेस मॉनिटर,ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर,जैसे फीचर का लाभ उठा सकते हैं.

महिलाओं के लिए स्मार्ट वॉच एक शानदार फीचर दिया गया है जिसके द्वारा वह पीरियड को भी ट्रैक कर सकती हैं. इस स्मार्ट वॉच में आप गेम्स भी खेल सकते हैं और हिसाब किताब लगाने के लिए केलकुलेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. भाषा की बात करें तो इंग्लिश के अलावा आप हिंदी में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

AI आधारित वॉयस असिस्टेंट कमांड वाली इस स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए माइक और स्पीकर के साथ कॉलिंग के लिए कॉल स्विच,कॉल म्यूट और डायल पैड टीचर भी दिया गया है.

स्मार्ट वॉच की बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसका 15 दिन बैटरी बैकअप देने का दावा किया है
स्मार्ट वॉच में कई सारे स्पोर्ट्स मोड भी उपलब्ध हैं.अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी स्मार्ट वॉच में उपलब्ध है.

Gizmore Blaze Max की कीमत की बात करें तो इसे फ्लिपकार्ट से 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : ध्यान दें: आपके स्मार्टफोन में कभी स्लो चले इंटरनेट, तो अपनाएं ये जबरदस्त ट्रिक,तुरंत बढ़ जाएगी स्पीड

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you