टेकApple सेल में खरीदें ₹10 हजार की छूट पर...

Apple सेल में खरीदें ₹10 हजार की छूट पर पेंसिल से लेकर iPhone तक, यहां चल रहा ऑफर

अमेजॉन फ्लिपकार्ट सेल खत्म होने के बाद अब एप्पल दिवाली फेस्टिवल सेल (Apple Diwali Festival Sale) शुरू हो गया है. इस सेल में कंपनी अपने कई प्रोडक्ट iPhone, iPad, Apple watch, Airpods और Mac पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

-

होमटेकApple सेल में खरीदें ₹10 हजार की छूट पर पेंसिल से लेकर iPhone तक, यहां चल रहा ऑफर

Apple सेल में खरीदें ₹10 हजार की छूट पर पेंसिल से लेकर iPhone तक, यहां चल रहा ऑफर

Published Date :

Follow Us On :

अगर आप iPhone, iPad, Apple watch, Airpods और Mac खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भारत में ऐपल ने दिवाली फेस्टिवल सेल (Apple Diwali Festival Sale) शुरू कर दिया है. ऐसे में आप इन प्रोडक्ट को तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं कंपनी छूट को बैंक इंस्टेंट डिस्काउंट और एक्सचेंज पर भी ऑफर कर रहे हैं.

हालांकि, कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट पर ही यह ऑफर चलाया जा रहा है साथ में फ्री डिलीवरी की भी सुविधा दी जा रहे हैं तो लिए इस सेल में मिल रहे डिस्काउंट को देखते हैं.

Mac के इन मॉडल पर मिल रहा डिस्काउंट

• MacBook Pro पर ₹10,000

• Mac mini पर ₹5,000

• iMac पर ₹5,000

• Macbook Air M1 पर ₹8,000

• Macbook Air M2 पर ₹10,000

ये भी पढ़ें: 45% डिस्काउंट पर मिल रहा क्लासिक लुक वाला Mi का ये Power Bank, एक बार में 2 फोन होंगे चार्ज

iPhone के इन मॉडल पर

• iPhone 15, Pro Max पर ₹6,000

• iPhone 15, plus पर ₹5,000

• iPhone 13 और 14 पर 4,000 रुपए

iPads और Watch पर

• Apple Series 9 और Ultra 2 पर 4,000 रुपए का

• Apple Airpods pro पर 2000 रुपए

• iPad Air और iPad Pro पर 5,000 रुपए

• iPad 9th और 10th Gen पर 4,000 रुपए मिल रहा है.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you