Irfan Pathan: भारत के पूर्व घातक गेंदबाज इरफान पठान भले ही क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले चुके हो लेकिन उनके चाहने वाले अब भी मौजूद हैं. इरफान कई बार क्रिकेट में कमेंट्री करते नजर आते हैं, तो वही वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव है. अपने टि्वटर अकाउंट से इरफान पठान ने सुबह एक ऐसा ट्वीट किया जिसके बाद पड़ोसी मुल्क में तहलका मच गया. दरअसल इरफान ने हैशटैग पड़ोसी और संडे के साथ ट्वीट किया ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’. अब इरफान के सीमा पार के फैंस उनसे नाराज हो गए. सोशल मीडिया पर इरफान को उन्होंने जमकर घेरा आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला है क्या.
यह भी पढ़े:- IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच होगा टी20 का महामुकाबला, जाने शेड्यूल, स्कॉव्ड से लेकर सबकुछ
इरफान ने ट्विट कर जताई चिंता
Congratulations to the West Indies team on a well-deserved series win! Team India must reflect on this defeat, as losing to a lower-ranked team is indeed worrisome. #INDvWI
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 13, 2023
दरअसल भारत वेस्टइंडीज के हाथों पांच मैचों के T20 सीरीज हार गया. जिसको लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने चिंता व्यक्त की, साथ ही स्टार बॉलर रहे इरफान पठान ने भी चिंता व्यक्त करते हुए वेस्टइंडीज को बधाई दी. इरफान ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा “वेस्टइंडीज टीम को अच्छी सीरीज जीत पर बधाई! टीम इंडिया को इस हार पर विचार करना चाहिए, क्योंकि निचली रैंकिंग वाली टीम से हारना वास्तव में चिंताजनक है।” इसके बाद भारत के पूर्व गेंदबाज रहे इरफान पठान को सीमा पार कई लोगों ने कमेंट कर पूछा कैसा रहा संडे. आपको बता दे भारत जब भी कोई मुकाबला हारता है तो ट्विटर पर इरफान को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है लेकिन व ट्रोलर्स को खूब जवाब भी देना जानते हैं.
इरफान ने दिया मुंह तोड़ जवाब
Begaani Shadi mein Abdulla deewana… #sunday #padosi
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 14, 2023
वही इस ट्वीट के रिप्लाई में भारत के पूर्व गेंदबाज रहे इरफान पठान ने जवाब दिया, इरफान ने हैशटैग संडे और हैशटैग पड़ोसी लिखकर ट्वीट किया. इरफान ने ट्वीट कर लिखा ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’. वही आपको बता दे पाकिस्तान आज अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. कल यानी 15 अगस्त को भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. वही आपको बता दे टीम इंडिया ने कल का मुकाबला हार फैंस को काफी निराश किया है. लेकिन भारत को अभी कई बड़े मुकाबले खेलने है जिसमे एशिया कप और विश्व कप शामिल है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें