लाइफस्टाइलSattu Paratha : हीट को बीट करने के लिए...

Sattu Paratha : हीट को बीट करने के लिए गर्मी में खाएं सत्तू का पराठा, स्वादिष्ट होने के साथ हेल्थ भी रहेगा एकदम फिट

Sattu Paratha: गर्मी शुरू होते ही लोग ऐसे खाने की तलाश लगते हैं जो बॉडी को ठंडा रखने के साथ साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद हो.

-

होमलाइफस्टाइलSattu Paratha : हीट को बीट करने के लिए गर्मी में खाएं सत्तू का पराठा, स्वादिष्ट होने के साथ हेल्थ भी रहेगा एकदम फिट

Sattu Paratha : हीट को बीट करने के लिए गर्मी में खाएं सत्तू का पराठा, स्वादिष्ट होने के साथ हेल्थ भी रहेगा एकदम फिट

Published Date :

Follow Us On :

Sattu Paratha : गर्मी शुरू होते ही लोग ऐसे खाने की तलाश लगते हैं जो बॉडी को ठंडा रखने के साथ साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद हो. और यही कारण है कि इस मौसम में ठंडे चीजों का सेवन करते हैं. इन्हीं में से एक नाम सत्तू का भी है. गर्मी के दिनों में इसके सेवन से हमारा शरीर हाइड्रेट तो रहता है. कई पोषक तत्वों से भरा सत्तू को एनर्जी का पावर हाउस भी माना जाता है. आपको बता दें कि सत्तू एक तरह का आटा होता है, जिसमें भरपूर मात्रा प्रोटीन पाया जाता है. खास बात ये है कि सत्तू न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में खूब पसंद किया जाता है. लोग इसे पानी के साथ पीने के अलावा इससे बनने वाले कई रेसिपी को भी खाना पसंद करते हैं. ऐसे के चलिए भारत की मशहूर सत्तू पराठा बनाने की विधि के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: Father’s Day 2023 : फादर्स डे पर पापा के लिए घर पर बनाएं ये लजीज़ रेसिपी, बढ़ जायेगा आपस में प्यार

Sattu Paratha
Sattu Paratha

सत्तू का पराठा बनाने की सामग्री

सत्तू- 2 कप
गेहूं का आटा- 3 कप
अजवाइन आधा चम्मच
लहसुन- 5 पिसी
प्याज- दो बारीक कटे
अदरक थोड़ा सा
अमचूर- एक चम्मच
हरी मिर्च- तीन कटी हुई
नींबू- एक चम्मच रस
हरी धनिया- एक चम्मच कटी हुई
नमक- स्वादानुसार
घी- दो चम्मच
तेल- आधा कटोरी

Sattu Paratha : बनाने की विधि

  • घर पर सत्तू पराठा बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं का आटा लें और उसे गुंथकर रख लें.
  • इसके बाद एक कटोरी में सत्तू डालकर उसमें अदरक, लहसुन, कटा हुआ हरा धनिया, अजवाइन डालें.
  • अब सभी को अच्छी तरीके से पानी में डालकर मिक्स कर लें
  • अब आटे की लोई में सत्तू का मसाला भर लें और उसे पराठा के आकार में बदल लें.
  • अब पराठा को तवा पर रखकर सेक लें.
  • आपका पराठा बनकर तैयार है, अब आप इसका सॉस या दही के साथ लुफ्त उठा सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you