लाइफस्टाइलCucumber Peel juice: खीरे के छिलके को ना समझे...

Cucumber Peel juice: खीरे के छिलके को ना समझे बेकार,ऐसे बनाएं जूस होंगे गज़ब के फायदे

-

होमलाइफस्टाइलCucumber Peel juice: खीरे के छिलके को ना समझे बेकार,ऐसे बनाएं जूस होंगे गज़ब के फायदे

Cucumber Peel juice: खीरे के छिलके को ना समझे बेकार,ऐसे बनाएं जूस होंगे गज़ब के फायदे

Published Date :

Follow Us On :

Cucumber Peel juice: खीरा एक बेहतरीन सुपरफूड है, इसमें 95% पानी की मात्रा से भरा होता है. इसके सेवन से आपके शरीर में पानी की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही इससे आपका पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहता है जिससे आप पेट से जुड़ी कई समस्याओं से दूर रहते हैं. इसलिए खीरे को लोग आमतौर पर सलाद के तौर पर खूब खाते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि खीरे के समान ही खारे के छिलके भी आपकी सेहत को कई लाभ पहुंचाते हैं? अगर हीं तो आज हम आपके लिए खीरे के छिलकों का जूस बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. खीरे के छिलके विटामिन ए यानी कि बीटा-कैरोटीन जैसे कई हेल्दी गुणों से भरपूर होते हैं.तो आइए जानते हैं खीरे का जूस बनाने की विधि –

ये भी पढ़ें: Mother’s Day Food Recipes : मां को बेहद स्पेशल फील कराएंगे ये लजीज व्यंजन, पढ़ें इसकी बेहद आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Cucumber Peel juice)

4 टुकड़े खीरा

1 चम्मच काली मिर्च

1 बड़ा चम्मच नींबू का रस

1 छोटा चम्मच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)

8-10 पुदीने की पत्तियां (कटी हुई)

बनाने की विधि

खीरे के छिलके को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक मिक्सर जार में खीरे के छिलके और बाकी की सारी सामग्रियों डालें.

फिर आप इन सारी चीजों को एक साथ पीसकर एक स्मूद मिक्चर बना लें.

इसके बाद आप इस मिक्चर को एक छननी की मदद से छान लें.फिर आप इस जूस को एक सर्विंग गिलास में डालें.इसके बाद आप इसके ऊपर से नींबू का रस और काली मिर्च पाउडर डालें.

फिर आप इसको अच्छी तरह से मिलाएं और ठंडा करके सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you