लाइफस्टाइलJewellery Tips: क्या आप भी ब्लैक साड़ी पर ज्वेलरी...

Jewellery Tips: क्या आप भी ब्लैक साड़ी पर ज्वेलरी को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं, जानिए पूरी डिटेल!

-

होमलाइफस्टाइलJewellery Tips: क्या आप भी ब्लैक साड़ी पर ज्वेलरी को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं, जानिए पूरी डिटेल!

Jewellery Tips: क्या आप भी ब्लैक साड़ी पर ज्वेलरी को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं, जानिए पूरी डिटेल!

Published Date :

Follow Us On :

Beauty Tips: जब भी बात ब्लैक साड़ी पहनने की बार आती है तो महिलाएं अक्सर ज्वैलरी को लेकर कंफ्यूजन में रहती हैं कि इस ब्लैक साड़ी पर कैसी ज्वैलरी शूट करेगी. इसी उथल पुथल में हम परफेक्ट ज्वैलरी नहीं पहन पाते हैं और खुद को ग्लैमर लुक नही दे पाते हैं.क्या आपको मालूम है , एक काली साड़ी आपको अपने गहनों के साथ खेलने के लिए पूरी जगह देती है । इसलिए, अगर आप इसे सही तरीके से एक्सेसराइज़ करती हैं, तो यह कमाल का दिखेगा! लेकिन काली साड़ी के लिए गलत एक्सेसरीज का चुनाव करती है तो यह एक फैशन डिजास्टर साबित होगा।


आइए जानते है ब्लैक आउटफिट के लिए आकर्षक ज्वैलरी….


सोना, चांदी की स्टेटमेंट ज्वैलरी (Gold and silver Statement jewellery):


जब भी डिजाइनर ब्लैक साड़ी पहने तो उसके साथ सोना, चांदी की स्टेटमेंट ज्वैलरी को कैरी करे, यह आपके लुक में चार चांद लगा देगी और आप भीड़ में सबसे अलग दिखेंगी.


मोती और पन्ना में स्टेटमेंट ज्वैलरी ( Moti and Panna Jewellery):


यदि आपकी काली साड़ी बहुत सिंपल हैं तो आप साड़ी को एक बढ़िया सा लुक देकर मोती या पन्ना की हरी या गोल्डन स्टेटमेंट ज्वैलरी के साथ खुद को क्लासिक लुक दे सकती हैं.

पर्ल और पोल्की ज्वैलरी (Pearl and Polki):


आपकी साड़ी साधारण हो या डिजाइनर! अगर आप पर्ल या पोल्की एक्सेसरीज को कैरी करती हैं तो आप खुद को एक ग्लैम लुक ले सकती हैं. पर्ल और पोल्की की पेयरिंग बहुत आकर्षक लगती हैं.

रेड और सिल्वर स्टेटमेंट ज्वैलरी:


अगर आपकी साड़ी नेट या सिल्क की है और साड़ी का बॉर्डर सिल्वर या गोल्डन रंग का है तो आप उसके साथ रेड ज्वैलरी पहन सकती है जिससे आपका लुक और भी शानदार देखेगा.

ये भी पढ़े: Superfood Ragi: गुणों की खान है ये सुपरफूड, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, इसके बिना आपकी थाली है अधूरी

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you