मनोरंजनRRR: विदेशी धरती पर देसी गाने की धूम, गोल्डन...

RRR: विदेशी धरती पर देसी गाने की धूम, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में ‘नाटो नाटो’ का बजा डंका

पूरा हिन्दुस्तान नाटो नाटो गानें पर झूम रहा है. हर किसी की जुबां पर यहीं गाना है.हर तरफ इसी गाने की धूम मची हुई है.

-

होममनोरंजनRRR: विदेशी धरती पर देसी गाने की धूम, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में ‘नाटो नाटो’ का बजा डंका

RRR: विदेशी धरती पर देसी गाने की धूम, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में ‘नाटो नाटो’ का बजा डंका

Published Date :

Follow Us On :

RRR: पूरा हिन्दुस्तान नाटो नाटो गानें पर झूम रहा है. हर किसी की जुबां पर यहीं गाना है.हर तरफ इसी गाने की धूम मची हुई है. देश झूम रहा और गा रहा, गा रहा है फिल्म RRR का ये बेमिसाल गाना. देसी धरती पर धूम मचाने के बाद अब ये गाना विदेशी धरती पर भी डंका बजा रहा है.इस गाने ने अब  अमेरिका तक अपनी धाक जमा ली है.अब इस गाने को किसी पहचान की मोहताज नहीं. फिल्म RRR का ये गाना पूरी दुनिया का दिल जीत चुका है.

अपने शानदार म्यूजिक की बदौलत ही फिल्म ने देश का मान बढ़ाया है. अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में इस गाने को वो मान सम्मान मिला है, जिसका वो असल हकदार था. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू भी नॉमिनेशन लिस्ट में था. दुनिया के तमाम बेहतरीन गानों इस गाने का मुकाबला था. लेकिन असल बाजी तो राजामौली की फिल्म RRR के नाम रही.

बेवर्ली हिल्स की इस महफिल में नाटू-नाटू गाने की घोषणा होते ही राजामौली, जूनियर NTR और रामचरण की के साथ पूरी टीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.फिल्म RRR के नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला. इस सम्मान के लिए सीधे स्टेज पर पहुंचे सुपरहिट सॉन्ग के कंपोजर एमएम कीरावानी.गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में फिल्म RRR दो केटेगरी में नॉमिनेट हुई थी. लेकिन कामयाबी नाटू-नाटू गाने के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग केटेगरी में मिली. दूसरी केटेगरी बेस्ट पिक्चर इन नॉन-इंग्लिश केटेगरी में निराशा हाथ लगी. इसमें फिल्म अर्जेंटीना 1985 ने बाजी मारी.

पीएम मोदी ने दी बधाई

लेकिन नाटू-नाटू गाने को मिली कामय़ाबी के बाद पूरा देश झूम रहा है. RRR की इस कामयाबी पर हर कोई फिल्म की पूरी टीम को बधाई दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट किया और कहा कि  फिल्म को मिले सम्मान ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है.

राजामौली ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद

ग्लोबल अवॉर्ड समारोह में फिल्म के गाने नाटू-नाटू को सम्मानित किया गया है.दुनिया के मंच पर इस कामयाबी के बाद फिल्म निर्देशक राजामौली ट्वीट कर कहा है कि मेरे पास शब्द नहीं हैं सही मायने में म्यूजिक की कोई सीमा नहीं.
राजामौली ने नाटू-नाटू गाने को सुपरहिट बनाने के लिए फिल्म प्रेमियों का भी धन्यवाद किया है.

ऑस्कर के बाद दूसरे सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स में गिना जाता है. ऐसे में फिल्म RRR के गाने को ये सम्मान मिलना वाकई भारतीय संगीत की बड़ी जीत है.नाटू-नाटू गाने की शोहरत दुनियाभर में दिख चुकी है. कई हिस्सों में फिल्म प्रेमी इस गाने पर झूमते नजर आए.

ये भी पढ़ें : Pathan: पठान के गाने पर बीच सड़क पर ये क्या कर गईं आंटी जी, देखें वीडियो

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Vivo ने लॉन्च किया 6GB रैम वाला ये धांसू फोन, देखें पूरी डिटेल

Vivo यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि कंपनी...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you