मनोरंजनBigg Boss 16: सलमान खान के जन्मदिन पर घरवालों...

Bigg Boss 16: सलमान खान के जन्मदिन पर घरवालों ने दिया सर्प्राइज, इमोशनल हुए भाईजान

-

होममनोरंजनBigg Boss 16: सलमान खान के जन्मदिन पर घरवालों ने दिया सर्प्राइज, इमोशनल हुए भाईजान

Bigg Boss 16: सलमान खान के जन्मदिन पर घरवालों ने दिया सर्प्राइज, इमोशनल हुए भाईजान

Published Date :

Follow Us On :

Bigg Boss 16:टेलीविजन का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियालटी शो आए दिन सुर्खियों में रहता है.हाल ही में, रियालिटी शो बिग बॉस(Bigg Boss) में सलमान खान और मनीष पॉल एक साथ नज़र आ रहे है और बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट 27 दिसंबर को सलमान खान के जन्मदिन पर उन्हें स्पराइज करते है, जिसे देख अभिनेता इमोशनल हो‌ जाते हैं.

प्रोमो में दिखाया गया है कि मनीष पॉल के सलमान खान को इस सरप्राइज के बारे में बताने से शुरूआत करते है, इसके बाद सबसे पहले, साजिद खान, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे ने हैलो ब्रदर गाने पर डांस करते है, फिल्म निर्माता साजिद को नाचते देख सभी कंटेस्टेंट दंग रह जाते है.

इसके बाद, प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता “जब प्यार किसी से होता है” के गाने “चल प्यार करेगी” पर परफॉर्म करते नज़र आए. शिव भी निमृत कौर और श्रीजीता के साथ डांस करते दिखे.अभिनेता सलमान खान प्रोमों में सभी कंटेस्टेंट को देखकर भावुक होते हुए नज़र आए. परफॉर्मेंस के बाद सलमान बेहद खुश होने के साथ साथ कंटेस्टेंट्स के इस बेहतरीन कोशिश की भी सराहना करते दिखे.

सलमान खान अपकमिंग फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” में नजर आने वाले है. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे है, जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी होंगी और टेलीविजन अभिनेत्री शहनाज गिल की बॉलीवुड की शुरुआत होगी. दर्शक इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

प्रोमो में दिखाया गया है कि मनीष पॉल के सलमान खान को इस सरप्राइज के बारे में बताने से शुरूआत करते है, इसके बाद सबसे पहले, साजिद खान, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे ने हैलो ब्रदर गाने पर डांस करते है, फिल्म निर्माता साजिद को नाचते देख सभी कंटेस्टेंट दंग रह जाते है. इसके बाद, प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता “जब प्यार किसी से होता है” के गाने “चल प्यार करेगी” पर परफॉर्म करते नज़र आए. शिव भी निमृत कौर और श्रीजीता के साथ डांस करते दिखे.


अभिनेता सलमान खान प्रोमों में सभी कंटेस्टेंट को देखकर भावुक होते हुए नज़र आए. परफॉर्मेंस के बाद सलमान बेहद खुश होने के साथ साथ कंटेस्टेंट्स के इस बेहतरीन कोशिश की भी सराहना करते दिखे.

सलमान खान अपकमिंग फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” में नजर आने वाले है. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे है, जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी होंगी और टेलीविजन अभिनेत्री शहनाज गिल की बॉलीवुड की शुरुआत होगी. दर्शक इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

ये भी पढ़ें:रातों रात शो से बाहर हुए अंकित गुप्ता,वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

शुरू हुई OnePlus independence day sale, स्मार्टफोन्स पर हो रही है तगड़े ऑफर्स की बारिश

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वन प्लस ने ग्राहकों को...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you