शिक्षाCarrer tips: ग्रेजुएशन के बाद करें यह कोर्स जॉब...

Carrer tips: ग्रेजुएशन के बाद करें यह कोर्स जॉब की नहीं है कमी

Education: इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद जैसे ही ग्रेजुएशन के लिए हम कॉलेज में दाखिला लेते हैं तो हमारे दिमाग में करियर को लेकर बहुत ही विचारधाराएं चल रही होती है

-

होमशिक्षाCarrer tips: ग्रेजुएशन के बाद करें यह कोर्स जॉब की नहीं है कमी

Carrer tips: ग्रेजुएशन के बाद करें यह कोर्स जॉब की नहीं है कमी

Published Date :

Follow Us On :

Education Carrer tips: इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद जैसे ही ग्रेजुएशन के लिए हम कॉलेज में दाखिला लेते हैं तो हमारे दिमाग में करियर को लेकर बहुत ही विचारधाराएं चल रही होती है जिसके बाद हम अपने प्रोफेशन के अनुसार किसी विशेष कोर्स में दाखिला लेते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम जो कोर्स कर रहे होते हैं उसके अंतर्गत नौकरी पाना बहुत दुर्लभ सा हो जाता है लेकिन आज हम आपको ऐसे कोर्सों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप ग्रेजुएशन के बाद करके आसानी से नौकरी पा सकते हैं.

Carrer Tips
Student Career Tips

हेल्थ केयर मैनेजमेंट (health care management)

हेल्थ केयर मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स करने के बाद आप हॉस्पिटल से लेकर होम पेशेंट केयर तक की जॉब पा सकते हैं जब से भारत में कोरोना महामारी आई है उसके बाद से तो क्षेत्र में और भी ज्यादा विकल्प उभरे हैं इस क्षेत्र में आप 6 माह के डिप्लोमा से लेकर 5 साल तक के ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते है सिर्फ 6 माह का डिप्लोमा ही आपको एक शानदार नौकरी दिला सकता है.

डाटा साइंस (data science)

आजकल डाटा साइंस के क्षेत्र में युवाओं की काफी मांग है डाटा साइंस कोर्स के अंतर्गत आप साइंस टेक्निक, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस जैसी कई स्किल्स सीख सकते हैं जिसे करने के बाद आपको नौकरी
विकल्प के लिए काफी आईटी सेक्टर के दरवाजे खुले मिल जाएंगे.

पीएमपी सर्टिफिकेशन (PMP Certification)

शायद यह शब्द आपके लिए नया हो सकता है लेकिन बाजार में ये काफी प्रचलित है पीएमपी अर्थात प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल। इस क्षेत्र से संबंधित कोर्स करने के बाद आपके लिए अपार संभावनाओं के द्वार खुल जाते हैं पीएमपी सर्टिफिकेशन के बाद आप फाइनेंस, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग जैसे कई क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें – Metrologist: आप भी बन सकते हैं मौसम वैज्ञानिक, 12वीं के बाद बस करनी होगी ये पढ़ाई, जानें

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you